CSK vs PBKS ड्रीम11 प्रेडिक्शन, 53th मैच, प्लेयिंग11, फैंटेसी क्रिकेट टिप्स, और पिच रिपोर्ट, ड्रीम11 टीम

CSK vs PBKS ड्रीम11 प्रेडिक्शन, 53th मैच, प्लेयिंग11, फैंटेसी क्रिकेट टिप्स, और पिच रिपोर्ट, ड्रीम11 टीम

CSK vs PBKS Dream11 Prediction in Hindi

CSK vs PBKS के बीच यह मैच 05 मई को धरमशाला, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जायेगा यह आईपीएल का 53 वा मैच होगा, यह मैच दोपहर के 3:30 PM (IST) बजे खेला जायेगा आप इसे अपने मोबाइल में jio cinema ऐप पर बिलकुल फ्री देख सकते है

CSK vs PBKS मैच की जानकारी

मैच चेन्नई सुपर किंग्स vs पंजाब किंग्स
दिनांक 05 मई 2024
समय 3:30 PM (IST)
स्टेडियम धर्मशाला , हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम

(CSK vs PBKS) इस ग्राउंड की पिच रिपोर्ट

धरमशाला, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है। ये विकेट तेज और स्पिन दोनों ही गेंदबाजों के लिए अनुकूल है। आईपीएल इतिहास में सिर्फ एक से दो बार ही यहां 200 का आंकड़ा पार हो सका है। धर्मशाला की बाउंड्री भी अन्य मैदानों के मुकाबले बड़ी हैं। टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले गेंदबाजी का विकल्‍प चुन सकती है नही भी चुनी और पहले बल्लेबाजी भी टीम चुनती है तो 189 तक पहली पारी से देखने को मिला है वही इस मैदान में रन चेस करने में थोड़ी दिकत भी होती है

इस मैच में मौसम कैसा रहेगा

मैच के दौरान धर्मशाला , हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में बारिश होने की संभावना बहुत कम है। दिन के समय तापमान 26 डिग्री तक रह सकता है। वहीं, शाम के वक्त तापमान 24 डिग्री के आसपास रहेगा। हालांकि, प्लेयर्स को गर्मी में मैच खेलना पड़ेगा, वहीं मैच के दौरान 44% ह्यूमिडिटी भी रहेगी। लेकिन अच्छी बात ये है कि फैंस को पूरे 20 ओवर का मैच देखने को मिलेगा।

CSK की संभावित playing 11

एमएस धोनी ( विकेटकीपर ), ऋतुराज गायकवाड़ ( कप्तान ), रचिन रविंद्र, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, महीष तीक्षणा, दीपक चाहर, मुकेश चौधरी, मुस्तफिजुर रहमान

PBKS की संभावित playing 11

जॉनी बेयरस्टो, अथर्व टाइड, सैम कर्रन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, कैगिसो रबाडा |

CSK vs PBKS दोनों टीम के खिलाड़ियों के पिछले मैच के रिकॉर्ड

पिछले मैच में JONNY Bairstow ने 30 बाल में 153.33 के स्ट्राइक रेट से 46 रन बनाये

Prabhsimran Singh पिछले मैच में नही चले तो इस मैच में जरुर चल सकते है ये खिलाडी आपको रन से पॉइंट जरुर देगा

Rilee Rossouw फ़िलहाल सभी मैच में 40 से 50 के बीच रन बना रहे है उससे ज्यादा भी बना रही है इनको भी ग्रैंड लीग में ले सकते है

Sam Curran से बेस्ट पिक खिलाडी हो सकते है जो दोनों तरफ से पॉइंट दे सकते है इसके अलावा Jitesh sharma को भी ले सकते है

वही अब CSK की बात करे तो Ruturaj Gaikwad में हेड बेस्ट पिक हो सकते है इन्होने पिछले मैच में अच्छे रन बनाये थे ये भी सभी मैच में औसतन चल रहे है

Sameer Rizvi और Shivam Dube बेस्ट पिक प्लेयर है इनको लेना ना भूले

बोलिंग में Ravindra Jadeja ,Mustafizur Rahman ,मोइन Ali ,Shardul Thakur काफी अच्छे है

CSK vs PBKS dream11 में टॉप खिलाडी

CSK टॉप खिलाडी

  • बैट्समेन : शिवम दुबे , रचिन रवींद्र , ऋतुराज गायकवाड़ , MS धोनी, आजिंके रहाने
  • बॉलर : मुस्तफिजुर रहमान, रवींद्र जडेजा, मिट्चेल सेंटनर , समीर रिजवी

PBKS टॉप खिलाडी

  • बैट्समेन : सैम कुरेन, हर्षल पटेल, लियाम लिविंगस्टोन, जॉनी बेयरस्टो, राहुल चाहर
  • बॉलर : कैगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, विदवथ कवरप्पा, नाथन एलिस

धर्मशाला , हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में स्कोर

1st Inning में औसतन स्कोर – पहली पारी का औसत स्कोर इस मैदान पर 182 रन है |

2 Inning में औसतन स्कोर – जबकि दूसरी पारी का 180 रन है ।

CSK vs PBKS dream11 Team

CSK vs PBKS ड्रीम11 प्रेडिक्शन, 53th मैच, प्लेयिंग11, फैंटेसी क्रिकेट टिप्स, और पिच रिपोर्ट, ड्रीम11 टीम

CSK vs PBKS dream11 Team

CSK vs PBKS ड्रीम11 प्रेडिक्शन, 53th मैच, प्लेयिंग11, फैंटेसी क्रिकेट टिप्स, और पिच रिपोर्ट, ड्रीम11 टीम

CSK vs PBKS संभावित विजेता

CSK इस मैच को जीत सकता है

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment