IPL 2025 को लेकर एक बड़ी अपडेट, जहाँ DC के ओनर पार्थ जिंदल ने बताई DC की Retained Players List

जैसा की आपको और मुझे पता है की सिर्फ और सिर्फ दो दिन ही रह चुके है जब BCCI और आईपीएल के सभी फ्रेंचाइजी के साथ एक बहुत बड़ी मीटिंग भी होनी है जो की आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्सन को लेकर जहा पर प्लेयर के रिटेन और पर्स के मुद्दों पर भी बात होनी है तो वही ऐसे में सभी बड़ी बड़ी फ्रेंचाइजी की तरफ से भी बहुत बड़ी बड़ी बाते सामने आ रही है जैसे की कुछ बड़ी बड़ी फ्रेंचाइजी की टीम की तरफ से भी बहुत बाते सामने आ रही अब..

IPL 2025 को लेकर एक बड़ी अपडेट

जहा पर DC की टीम अब अपने कोच को पद से हटाने की भी बात सामने आई है तो वही ऋषभ पंत को भी लेकर बाते सामने आ रही है तो वही KKR का भी पूरा सपोर्ट स्टाफ भी पूरी तरह से खाली हो चूका है ,और वही कुछ ऐसी फ्रेंचाइजी भी है जो अपनी टीम से कप्तानो को बदलने के लिए भी तैयार हो चुकी है तो वही ये सब को देखते हुए आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए बहुत अच्छी बड़ी बड़ी बाते लेकर भी आपके सामने आये है तो चलिए अब बात करते है

इसे भी पड़े : IPL 2025 को लेकर सभी 10 टीमो ने अपने 4-4 खिलाड़ी किये retain

IPL 2025 को लेकर एक बड़ी अपडेट, जहाँ DC के ओनर पार्थ जिंदल ने बताई DC की Retained Players List

अपडेट नंबर 01 (दिल्ली कैपिटल)

सबसे बड़ी अपडेट जो निकल के आ रही है ये अपडेट दिल्ली कैपिटल की तरफ से ही आ रही है और जहाँ इस टीम के ओवनर पार्थ जिंदल ने एक बहुत बड़ा बयान दिया है और एक इंटरव्यू के माध्यम से ये भी बताया है की वो अपने इंडियन कोर को मेंटेन करना चाहते है और साथ ही साथ जैक फ्रसेर और ट्रिस्टन स्तुब्बस इन दोनो को भी रिटेन करने की बात की है अब इसमें तो कोई शाक नही है की इनके पास तो अच्छे खासे इंडियन प्लेयर भी है

इसके साथ साथ DC की टीम के कोच रिकी पौंटिंग को भी अपनी इस ड्यूटी से अब मुख्त करने की भी बात की है और ये अब ऐसा कोच चाह रहे थे जिसमे भारत के लिए काफी लम्बा समय बिताये तो इसमें देखा जाये तो सौरभ गांगुली ये dc की टीम के लिए बहुत अच्छे से काम करते है तो कही ना कही अब ऐसा भी माना जा रहा है की सौरभ गांगुली ही इस टीम के हैड कोच भी बन सकते है |

इसे भी पड़े : IPL 2025 में बड़े बदलाव के लिए 31 जुलाई को होगी एक स्पेशल मीटिंग

अपडेट नंबर 02 (CSK)

एक और अपडेट सामने आई है जिसमे CSK की टीम भी अब रिटेन खिलाडियों के बारे में अब बता चुकी है इस टीम में मथिशा पथिराना जो है वो सबसे बड़ी चोइस होने वाले है क्योकि इस्नके पास रचिन रविन्द ,डेविन कांवे का भी विकल्प होने वाला है लेकिन अब ये ऐसे प्लेयर है जो आपको आसानी से मेगा ऑक्सन में मिल सकते है मथिशा पथिराना एक ऐसे बॉलर भी है जिसमे MS धोनी की बहुत खास नजर होती है और वही मथिशा पथिराना ने ये भी कहा है की कैसे MS धोनी ने मेरी बॉलिंग कि स्किल को बदला है तो वही ऐसा कभी नही हुआ है जितना MS धोनी ने भरोसा मुझ पर भी किया है

अपडेट नंबर 03 (KKR)

ये आखरी अपडेट निकल के आ रही है KKR की तरफ से आ रही है अब जहा पर इनके CEO वेंकी महसूर एक बहुत ही तगड़ी प्लान बनाने में जूठे हुए है मेगा ऑक्सन और BCCI से होने वाली मीटिंग के किये भी क्योकि KKR इस बार के आईपीएल के थोड़ी दिक्कते भी उठा सकती है

क्योकि इस बार KKR की फ्रेंचाइजी इंडियन प्लेयर को तो रिटेन नही कर पायेगी क्योकि इस इंडियन प्लेयर जो भी रिलीज होंगे वो ऑक्सन टेबल पर 10 करोड़ के ऊपर ही दिखने वाले है तो अब वही एक और बड़ा झटका ये भी लगा है की KKR की टीम का स्पोटिंग स्टाफ भी पूरी तरह से खाली भी हो चूका है तो कही ना कही देखे तो अब KKR की टीम इस बार ये RTM कार्ड को लेकर एक एजेंडा भी बना रही है |

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment