आखरी टेस्ट के दौरान इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने क्रिकेट को अलविदा कहा, कौन है जेम्स एंडरसन यहाँ जानिए

क्रिकेट के चैम्पियन को मिली एक याद गार विदाई लोड्स में आखरी बार दिखा एंडरसन मैजिक पुरे इंग्लैंड की अब आंखे भर आई जी हां वेस्ट इंडीज और इंग्लैंड के बिच खेले गए लोटस टेस्ट मैच में 114 रनों की बड़ी जीत के बाद जेम्स एंडरसन को एक याद गार विदाई भी दी वही इस मैच में इंग्लैंड ने शानदार मैच दिखाया था तो वही वेस्ट इंडीज को हर एक तरफ से आउटलेट भी किया हालाकि अब इस मैच में इंग्लैंड ने ही जीत हासिल की लेकिन इस मैच में जो सबसे ज्यादा हिट रहे सभी की जब्बा में रहे जैम्स एंडरसन ही छाहे रहे थे

आखरी टेस्ट के दौरान इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने क्रिकेट को अलविदा कहा

वही इंग्लैंड के साथ खेल रहे 21 सालों की टेस्ट मैच के करियर को वो इस टेस्ट मैच के बाद अलविदा कहने वाले थे जैम्स एंडरसन ने मई 2024 को ही इस बात का ऐलान किया था की वो लोड्स में वो अपना आखरी टेस्ट मैच खेलेगे वही उन्होंने इंग्लैंड की टीम के लिए एक शानदार गेंदबाजी भी की थी ,उनकी दोनों ही परियो को देखा जाये तो उन्होंने पहली पारी में उन्होंने 1 विकेट लिया तो दूसरी पारी में 2 विकेट लिया था

वही ये अपने 21 साल के करियर में कुल 188 टेस्ट मैच खेलने वाले जैम्स एंडरसन ने कुल 704 विकेट भी लिए है वही अपने करियर में जैम्स एंडरसन ने टेस्ट करियर में 32 बार एक या पांच से भी ज्यादा विकेट लिया है ये एक तेज गेंदबाज होने के साथ साथ ये दुनिया के एक मात्र 700 विकेट लेने वाले इकलोते गेंदबाज भी है ,वही इस टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कुछ इस तरह है

इसे भी पड़े : इस बॉलीवुड एक्ट्रेस से शादी करेंगे क्रिकेटर कुलदीप यादव इस बात की हुई पूरी पुष्टि

आखरी टेस्ट के दौरान इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने क्रिकेट को अलविदा कहा, कौन है जेम्स एंडरसन यहाँ जानिए

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट (गेंदबाज)

मुथैया मुरलीधरन शेन वार्न जैम्स एंडरसन
800 708 704

जैम्स एंडरसन क्ला इंटरनेशनल करियर :

TEST ODI T20I
मैच 188 194 19
विकेट 704 269 18
बेस्ट 7/42 5/23 3/23

जैम्स एंडरसन का एक 41 साल की उम्र में भी क्रिकेट खेलना अपने आप पर एक मिशाल भी है करीब 21 साल की टेस्ट के करियर में सभी अलग अलग मैदान में अपनी शानदार गेंदबाजी से सभी का दिल जीता है कई बड़े बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम किये थे ,वही बात करे तो इनके क्रिकेट का करियर और इनका संघर्स भी सभी बड़े सीनियर खिलाडियों की लिस्ट में जैम्स एंडरसन को पहले पायदान में ला कर खड़ा भी करता है |

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment