अभिषेक शर्मा ने सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में 28 बॉल पर शतक ठोककर इतिहास रच दिया। यह कारनामा उन्होंने मेघालय के खिलाफ किया, जहां उन्होंने 29 बॉल पर 106 रन बनाकर अपनी टीम पंजाब को 142 रन के लक्ष्य से सिर्फ 9.3 ओवर में जीत दिलाई। यह तूफानी पारी एकदम शानदार रही और टीम को आराम से जीत दिलाई।
अभिषेक शर्मा के तूफानी आंकड़े
अब इस 28 बॉल में शतक ठोक कर कैसे अभिषेक शर्मा ने बहुत सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं और क्यों हर तरफ उनकी चर्चा है यह मैं आपको बताता हूं पहले तो उनकी पारी में देखिए 365 का स्ट्राइक रेट रहा आठ चौके लगाए 11 लगाए यानी कि आप समझ रहे हैं 365 के स्ट्राइक रेट से उन्होंने 106 रन बनाए हैं बहुत तूफानी बल्लेबाजी की है और इसके अलावा जो मैंने शुरुआत में कहा था कि आज तक भारत का कोई भी बल्लेबाज जो t-20 में नहीं कर पाया वो रिकॉर्ड है।
इसे भी पड़े : IND Vs AUS: Team India ने रचा इतिहास, 5 वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अभिषेक का चौथा शतक
सैयद मुस्ताक टूर्नामेंट में चौथा शतक यह अभिषेक का इस टूर्नामेंट में चौथा शतक है और एसएमटी इतिहास में यानी कि सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले अब अभिषेक शर्मा ही बन गए हैं कोई भी दूसरा भारतीय बल्लेबाज उनसे आगे नहीं है क्योंकि उनके बाद चार खिलाड़ी हैं उन्मुख चंद ऋतुराज गायकवाड़ ईशान किशन और श्रिया सैयद चारों के नाम तीन-तीन शतक हैं अभिषेक शर्मा इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके नाम चार शतक इस टूर्नामेंट हो गए हैं यानी कि बिल्कुल सही बात जो कोई नहीं कर पाया वो अभिषेक शर्मा ने कर दिखाया।
टी20 इतिहास में अभिषेक का दूसरा सबसे तेज शतक
अभिषेक शर्मा ने 28 बॉलों पर शतक ठोका, जिससे वह T20 इतिहास की दूसरी सबसे तेज सेंचुरी बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उर्वील पटेल भी 28 बॉलों पर शतक ठोक चुके हैं, इसलिये यह रिकॉर्ड दोनों के बीच जॉइंट है। सबसे तेज सेंचुरी का रिकॉर्ड एस्टोनिया के साहिल चौहान के नाम है, जिन्होंने 27 बॉलों पर शतक बनाया। अगर अभिषेक एक बॉल पहले शतक ठोकते, तो वह दुनिया के सबसे तेज शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन जाते।
मैं एक ग्रामीण क्रिकेटर हु और क्रिकेट के बारे में लिखना मेरी हॉबी है और मै cricketyukti.in का लेखक हूं, इस ब्लॉग पर लेखों के माध्यम से खेल के प्रति अपना प्यार साझा करता हूं। मेरे साथ जुड़ें क्योंकि मैं क्रिकेट की दुनिया से जुडी लेटेस्ट न्यूज़ यहाँ अपडेट करता रहता हूँ