दोस्तों, आईपीएल 2025 के लिए सभी 10 आईपीएल टीमों का नया जर्सी लॉन्च हो चुका है। तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको आईपीएल 2025 के लिए सभी 10 आईपीएल टीमों का बिल्कुल नया जर्सी दिखाएंगे और बताएंगे कि इन जर्सी में कौन-कौन से बड़े चेंज देखने को मिले।
IPL 2025 की सभी Teams के New Jerseys का First Look
लखनऊ सुपर जायंट्स का नया जर्सी
सबसे पहले हम लोग स्टार्ट करेंगे लखनऊ सुपर जायंट्स के नए जर्सी के साथ। आप अपनी स्क्रीन पर लखनऊ सुपर जायंट्स का बिल्कुल नया जर्सी देख पा रहे होंगे, जहां लखनऊ के जर्सी का टाइटल स्पॉन्सर माय 11 सर्कल होगा। इनके जर्सी के टेक्सचर में थोड़ा सा बदलाव किया गया है और आप इसे साफ तौर पर देख सकते हैं।
इसे भी पड़े : Bellerive Oval Hobart की Pitch Report जानिए
चेन्नई सुपर किंग्स का नया जर्सी
इसके बाद इस लिस्ट की दूसरी टीम है चेन्नई सुपर किंग्स। चेन्नई सुपर किंग्स के जर्सी को आप अपनी स्क्रीन पर आसानी से देख सकते हैं, जहां इनका टाइटल स्पॉन्सर टीवीएस यूरो ग्रुप है। आप अपनी स्क्रीन पर साफ तौर पर चेन्नई सुपर किंग्स के नए जर्सी को देख सकते हैं।
मुंबई इंडियंस का नया जर्सी
अब बात करते हैं मुंबई इंडियंस की। मुंबई इंडियंस की टीम ने इस बार जर्सी में बड़ा बदलाव किया है। जहां पहले इनका टाइटल स्पॉन्सर स्लाइस था, अब स्लाइस के साथ इनका करार खत्म हो चुका है और नया टाइटल स्पॉन्सर लरी कुंदस बन चुका है। चेस्ट स्पॉन्सर IDFC फर्स्ट बैंक बन गया है। मुंबई इंडियंस के जर्सी में यह बड़े बदलाव आप अपनी स्क्रीन पर साफ तौर पर देख सकते हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स का नया जर्सी
इसके बाद अगली टीम है कोलकाता नाइट राइडर्स। कोलकाता के जर्सी में थोड़ा बदलाव हुआ है। अब इनके जर्सी पर तीन स्टार्स दिख रहे हैं, क्योंकि कोलकाता की टीम तीन बार की चैंपियन बन चुकी है। यह नया लुक आप अपनी स्क्रीन पर देख सकते हैं।
गुजरात टाइटन्स का नया जर्सी
गुजरात टाइटन्स की बात करें, तो इनके जर्सी में कोई बदलाव नहीं हुआ है। गुजरात टाइटन्स का जर्सी आप स्क्रीन पर देख सकते हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद का नया जर्सी
सनराइजर्स हैदराबाद के जर्सी में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि, पिछले साल इन्होंने बड़ा चेंज किया था और साउथ अफ्रीका T20 लीग जैसे जर्सी को ही एक्सीक्यूट किया था।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का नया जर्सी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के जर्सी में भी कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला। आप आरसीबी के जर्सी को स्क्रीन पर देख सकते हैं।
दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स ने इस बार अपने जर्सी में कोई बदलाव नहीं किया है। तीनों टीमों ने अपने पुराने डिजाइन को ही बरकरार रखा है, जिससे फैंस को वही पसंदीदा लुक फिर से देखने को मिलेगा। तो दोस्तों, यह थी सभी 10 आईपीएल टीमों के नए जर्सी से जुड़ी पूरी जानकारी।
मैं एक ग्रामीण क्रिकेटर हु और क्रिकेट के बारे में लिखना मेरी हॉबी है और मै cricketyukti.in का लेखक हूं, इस ब्लॉग पर लेखों के माध्यम से खेल के प्रति अपना प्यार साझा करता हूं। मेरे साथ जुड़ें क्योंकि मैं क्रिकेट की दुनिया से जुडी लेटेस्ट न्यूज़ यहाँ अपडेट करता रहता हूँ