मोहम्मद शमी पर भी गंभीर तलवार क्या टीम इंडिया से होंगे बहार जी हा टीम इंडिया के नए हैड कोच गौतम गंभीर अब एक नए मिशन पर है भविष्य की टीम को तैयार करने के लिए और अब तो इस भविष्य की टीम को तैयार करने के मददेनजर कई खिलाडियों पर तलवार भी लटक रही है ऐसे में ही अब एक और खिलाड़ी का नाम सामने आ रहा है मोहम्मद शमी का
मोहम्मद शमी पर गौतम गंभीर की लटकी तलवार
इन्होने 2023 के वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया था इनकी गेंदबाजी ऐसी थी की टीम इंडिया फ़ाइनल तक पहुच चुकी थी लेकिन अब क्यों इनके करियर पर तलवार लटकती हुई नजर आ रही है क्या अब इनको मौके नही मिलेगे क्या है पूरी बात आज के इस आर्टिकल में मै आपको बताता हू सबसे पहले देखिये इनका क्रिकेट करियर तीनो फार्मेट में कुछ इस तरह है
मोहम्मद शमी का क्रिकेट करियर :
टेस्ट | ODI | टी20 इंटरनेशनल | |
मैच | 64 | 101 | 23 |
विकेट | 229 | 195 | 24 |
बेस्ट | 6/56 | 7/57 | 3/15 |
इसे भी पड़े : टीम इंडिया में चलेगा गौतम गंभीर का ये फार्मूला, लिक हुआ सीक्रेट प्लान
मोहम्मद शमी के करियर को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है ODI वर्ल्ड कप 2023 के बाद से अभी तक मोहम्मद शमी अनफिट है उसके बाद से ये मैदान में नही उतरे है ,हालाकि अभी तो मोहम्मद शमी ने प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है फिट होने के बाद यही माना जारा है की फिट होने पर मोहम्मद शमी की टेस्ट टीम में 100% वापसी तय है ,और जो बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैच की घरेलु सीरीज है तब तक वो टीम में भी वापसी कर लेंगे
पारस महाम्ब्रे (पूर्व बॉलिंग कोच) के कहा :
हर खिलाड़ी की फिटनेश और खेलने की स्किल अलग होती है इसलिए हर खिलाड़ी को एक पैमाने पर रख कर नही देखा जा सकता है आप शमी की तुलना किसी युवा गेंदबाज की फिटनेस से नही कर सकते मोहम्मद शमी कितनी मजबूती लेकर आते है हम सभी जानते है ,गौतम गंभीर और उनके कोचिंग स्टाफ को उनसे बात करनी चाहिए की शमी अपने बारे में क्या सोचते है और भविष्य में क्या करना चाहते है वो अब युवा नही रहे वो टीम में कहा फिट होंगे उन्हें अपने लिए और कितने साल खेलने की उम्मीद है जानना जरुरी है उनका समझदारी से इस्तेमाल करना होंगा
तो अब ये कहा है पारस महाम्ब्रे ने उनकी एक कही ना कही फ़िक्र भी दिखाती है गौतम गंभीर से मोहम्मद शमी के करियर को लेकर बहुत ज्यादा उम्मीद तो नही है मोहम्मद शमी से आप खुद पूछो की आप क्या चाहते है टीम इंडिया के लिए आप और कितना करना चाहते है वही टीम मैनेजमेंट से कितनी उम्मीदे है मोहम्मद शमी एक बड़े खिलाड़ी है उनको एक तरीके से अच्छे से मैनेज करने की ज़रूरत है उन्हें अब आप युवा के साथ नही जोड़ सकते है
गौतम गंभीर का बयान (टीम में आराम होंगा हराम)
गौतम गंभीर ने एक बयान में कहा है की आपको तीनो फॉर्मेट में खेलना चाहिए मै इन बातो पर विश्वास नही करता हू की कुछ खिलाडियों को टेस्ट के लिए रखे की हम इनकी इंजरी मैनेज करेगे और वकलोड मैनेज करेगे एक प्रोफेशनल क्रिकेटर के रूप में आपका करियर ज्यादा लम्बा नही होता है आप अपने देश के लिए खेल रहे होते है तो ऐसे में आपको जितना ज्यादा हो सके खेलना चाहिए आप अच्छी फॉर्म में है तो आपको तीनो ही फॉर्मेट खेलना चाहिए |
इसे भी पड़े :
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है