दुनिया की सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी में से एक हार्दिक पांड्या अब जल्दी घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं। मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को अपने बड़े भाई क्रुणाल पांड्या की कप्तानी में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलना होगा। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी भारत का घरेलू T20 टूर्नामेंट है। ये दोनों भाई एक साथ बड़ौदा के लिए खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं, जिसमें बड़ौदा का कमान कुणाल पांड्या के हाथों में होगा।
पिछले सीजन में बड़ौदा की टीम उपविजेता बनी थी. लेकिन इस बार दोनों भाई चाहेंगे कि यह टीम चैंपियन बने। हार्दिक पांड्या हाल में ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की T20 सीरीज खेले थे।
क्रुणाल पांड्या करेंगे कप्तानी
इस घरेलू T20 टूर्नामेंट में न केवल हार्दिक पांड्या बल्कि और भी कई सारे दिग्गज भारतीय खिलाड़ी दिखाई देने वाले हैं, जिनमें T20 के कप्तान सूर्यकुमार यादव का नाम भी शामिल है। ऐसे में कहा जा सकता है इस बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी को ज्यादा ही रोमांचक होगी क्योंकि इसमें कई सारे सितारे खिलाड़ी दिखाई देने वाले हैं।
वैसे आपको बता दूं की आखिरी बार हार्दिक पांड्या ने भारतीय घरेलू T20 मैच साल 2016 में खेला था। इसके बाद उन्होंने ज्यादा घरेलू क्रिकेट नहीं खेली, क्योंकि वो अधिक समय नेशनल ड्यूटी पर रहे हैं। वहीं कुणाल पांड्या घरेलू क्रिकेट में बड़ौदा के लिए टॉप परफॉर्मर रहे हैं, और उनकी कप्तानी भी काफी शानदार रही है।
काफी कमाल की टीम है बड़ौदा
आपको बता दूं कि घरेलू भारतीय T20 टूर्नामेंट में बड़ौदा की टीम काफी जबरदस्त की है। बड़ौदा के लिए पहले पेज के रणजी ट्रॉफी मैचों में कुणाल पांड्या ही कप्तान थे। टीम ने पांच में से 4 में जीते जिसमें मुंबई के खिलाफ मिली जीत भी शामिल है। कुणाल पांड्या के लिए ये सीजन काफी खास रहा है। बाएं हाथ के बल्लेबाज में सात पारियों में 370 रन बनाए जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं।
पिछले सीजन में क्रुणाल पांड्या सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में टीम के टॉप स्कोरर रहे थे। हालांकि फाइनल में पंजाब के हाथों बड़ौदा को हार मिली थी। अब यह टूर्नामेंट 23 नवंबर से शुरू होने वाली है बड़ौदा को गुजरात, उत्तराखंड, तमिलनाडु, त्रिपुरा, सौराष्ट्र, कर्नाटक और सिक्किम के साथ ग्रुप डी में रखा गया है। यह ग्रुप भी काफी दिलचस्प है।
इसे भी पढ़ें: 19 नवंबर सभी भारतीयों के लिए है काला दिन, इस दिन हर भारतीय के आंखों से निकला था आंसू!
मैं एक ग्रामीण क्रिकेटर हु और क्रिकेट के बारे में लिखना मेरी हॉबी है और मै cricketyukti.in का लेखक हूं, इस ब्लॉग पर लेखों के माध्यम से खेल के प्रति अपना प्यार साझा करता हूं। मेरे साथ जुड़ें क्योंकि मैं क्रिकेट की दुनिया से जुडी लेटेस्ट न्यूज़ यहाँ अपडेट करता रहता हूँ