भारत के बेहतरीन ऑल राउंडर बल्लेबाज हार्दिक पांड्या को तो आप लोग भलीभांति जानते होंगे। उन्होंने अपनी करामाती टैलेंट के चलते कई बार टीम इंडिया को जीत दिला चुके है। अब एक बार फिर से टीम इंडिया के धाकर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के नाम एक बड़ी उपलब्धि हासिल हो गई है।
हार्दिक पांड्या के आगे अब कोई नहीं है। हार्दिक अब T20 क्रिकेट के नए किंग बन चुके हैं। वह इस रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। आपको बता दूं कि आईसीसी द्वारा हाल में ही जारी की गई रैंकिंग लिस्ट में उसे पहले पायदान पर रखा गया है। हार्दिक पांड्या को आखरी बार टीम इंडिया के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए देखा गया था और उसे मैच में भी पांड्या द्वारा शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिला था।
बने नंबर वन ऑलराउंडर
आईसीसी ने 20 नवंबर को अपना नया रैंकिंग लिस्ट जारी किया है। जिसमें T20 क्रिकेट फॉर्मेट में हार्दिक पांड्या नंबर वन ऑलराउंडर बन गए हैं। हार्दिक से पहले इस स्थान पर इंग्लैंड के लियम लिविंगस्टोन शामिल थे और आप पांड्या ने उसने पीछे छोड़ दिया है। हार्दिक 244 रेटिंग अंकों के साथ पहले पायदान पर बने हुए हैं।
𝗧𝗼𝗽𝗽𝗶𝗻𝗴 𝗧𝗵𝗲 𝗖𝗵𝗮𝗿𝘁𝘀 🔝
— BCCI (@BCCI) November 20, 2024
Say hello 👋 to the ICC Men's No. 1⃣ T20I All-rounder!
Congratulations, Hardik Pandya 👏 👏#TeamIndia pic.twitter.com/pv734WqCwf
आपको बता दूं कि पांड्या ने अब तक भारत के लिए 109 T20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 27.87 की औसत से लगभग 142 की स्ट्राइक रेट के साथ 1700 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से चार अर्धशतक निकले हैं, तो वहीं गेंदबाजी के दौरान 89 विकेट अपने नाम किए हैं।
तिलक वर्मा को भी मिला फायदा
भारत के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार दो मैचों में 2 शतक लगाया था। ऐसे में उनको भी आईसीसी रैंकिंग में जबरदस्त फायदा मिला है। वह T20 के बल्लेबाजी रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं, तो वहीं कप्तान सूर्या को साउथ अफ्रीका खिलाफ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने की वजह से नुकसान हुआ है, और वह चौथे स्थान पर आ गए हैं।
इसे भी पढ़ें: तिलक वर्मा ने सूर्यकुमार यादव को पछाड़ा, ICC रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग