दोस्तों, KKR यानी कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए एक ब्रेकिंग न्यूज़ सामने आई है। एक ऐसा खिलाड़ी जो आईपीएल के ऑक्शन में अनसोल्ड था, अब kkr टीम का कप्तान बनने जा रहा है। हम बात कर रहे हैं अजिंक्य रहाणे की, जिनके बारे में यह खबर आ रही है कि वे केकेआर के कप्तान बनने वाले हैं।
अजिंक्य राने का आईपीएल करियर
अजिंक्य रहाणे ने साल 2022 में केकेआर में कदम रखा था। उन्होंने कुल सात मैच खेले थे, जिसमें से तीन मैचों में पहले बैटिंग की थी और चार में सेकंड बैटिंग की थी। उनका कुल रन स्कोर 133 था, जिसमें उनका हाईएस्ट स्कोर 44 रन था। उनका एवरेज 19 का था और स्ट्राइक रेट 103 था।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन
अभी हाल में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। उनकी स्ट्राइक रेट 200 से लेकर 260 तक रही है, जो काफी प्रभावी है। यही कारण हो सकता है कि केकेआर उन्हें कप्तान बनाने पर विचार कर रहा है।
साल 2023 में अच्छा परफॉरमेंस
साल 2023 में अजिंक्य रहाणे का टी20 में प्रदर्शन बेहतर रहा है। उनका एवरेज 32 था और स्ट्राइक रेट 172 से ऊपर रहा। उन्होंने 326 रन बनाए और उनका हाईएस्ट स्कोर 71 नॉटआउट था, जो उन्होंने केकेआर के खिलाफ ही बनाया था।
कप्तान के रूप में अजिंक्य राने
केकेआर ने नितीश राणा को बाहर कर दिया है और अजिंक्य रहाणे को कप्तान बनाने की प्लानिंग की है, हालांकि इसका ऑफिशियल ऐलान अभी नहीं हुआ है। टाइम्स ऑफ इंडिया ने इसे कंफर्म किया है। मनीष पांडे, वेंकटेश अयर और रिंकू सिंह भी कप्तानी के ऑप्शन्स हो सकते हैं, लेकिन अजिंक्य रहाणे के एक्सपीरियंस को देखते हुए उन्हें ही कप्तान बनाया जा सकता है।
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है