ICC Academy Ground Pitch Report in Hindi, आईसीसी अकादमी पिच रिपोर्ट, रिकॉर्ड और आँकड़े जानिए

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

ICC Academy Ground की बात करे तो ये ग्राउंड दुबई पर स्थित है इसे ICC ग्लोबल क्रिकेट अकादमी के नाम से भी जाना जाता है इसके साथ साथ इस मैदान का उदघाटन साल 2009 पर किया गया था इसके बाद साल 2014 से इस मैदान को अंडर 19 विश्व कप के लिए इस्तेमाल किया जाने लगा था इसके साथ ही इस मैदान पर पहला अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच 11 मार्च 2013 को खेला गया था इस मैदान की पिच इनडोर और आउट डोर दोनों को ही प्रदर्सित करती है

ICC Academy Ground की पिच रिपोर्ट किस तरह की होने वाली है इसके साथ ही WEATHER रिपोर्ट और इस मैदान पर अभी तक क़िस तरह के स्टैट्स देखने को मिले है इसके बारे में मै आपको आज के इस आर्टिकल के माध्यम से बताता हू

ICC Academy Ground Pitch Report in Hindi

ICC Academy Ground की पिच एक संतुलित पिच है जिससे बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को ही अच्छी मद्दत मिलती है इस पिच में घास का भी अच्छा असर देखने को मिलता है जिसकी मद्दत में गेंदबाज को शुरूआती ओवर में अच्छी विकेट मिलती है स्पिनर गेंदबाज को कम विकेट मिलती है लेकिन वही तेज गेंदबाज की बात करे तो इनको इस पिच में अच्छी मद्दत मिलती है और विकेट भी ज्यादा मिलती है ,वनडे मैच की पहली पारी में 244 रनों का स्कोर देखने को मिला था तो वही टी20 में 143 रनों का स्कोर देखने को मिला है |

इसे भी पड़े : Melbourne Cricket Ground की Pitch Report जानिए

ICC Academy Ground Pitch Report in Hindi, आईसीसी अकादमी पिच रिपोर्ट, रिकॉर्ड और आँकड़े जानिए

ICC Academy Ground Pitch weather report in Hindi

ICC Academy Ground में मौसम को देखा जाये तो यह पर तापमान 15 डिग्री से 25 डिग्री तक तापमान देखने को मिलता है जोकि यह के लिए बेहतरीन मौसम भी माना जाता है बारिश के चांस भी अभी देखने को मिलते है लेकिन अभी वर्षा का कोई चांस नही है क्रिकेट फेंस बिना किसी रूकावट के मैच को देख सकते है |

ICC Academy Ground stats

अंतरराष्ट्रीय वनडे रिकॉर्ड

टोटल मैच 33
पहली पारी का स्कोर 244
दूसरी पारी का स्कोर 211
सबसे ज्यादा स्कोर 331/6 (50 ओवर) आयरलैंड बनाम स्कॉटलैंड 
सबसे कम स्कोर 70/10 (29.5 ओवर) पाकिस्तान महिला बनाम वेस्टइंडीज महिला 

अंतरराष्ट्रीय टी20 रिकॉर्ड

टोटल मैच42
पहली पारी का स्कोर143
दूसरी पारी का स्कोर122
सबसे ज्यादा स्कोर204/4 (20 ओवर) स्कॉटलैंड बनाम बरमूडा 
सबसे कम स्कोर73/10 (16.4 ओवर) संयुक्त अरब अमेरिका बनाम नीदरलैंड

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment