ICC की रैंकिंग आई तो वही भारत के 4 खिलाड़ियों ने तबाही मचाई, ये रहे 4 खिलाड़ी जो रैंकिंग में सबसे आगे

By BhumendraBisen

Published on:

ICC की रैंकिंग आई तो वही भारत के 4 खिलाड़ियों ने तबाही मचाई, ये रहे 4 खिलाड़ी जो रैंकिंग में सबसे आगे
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

श्रीलंका को 3-0 से रोंधने के बाद नई ICC की रैंकिंग आई टीम इंडिया के कई खिलाडियों ने तबाही मचाई जी हां अब चाहे स्काई हो या यसस्वी जायसवाल हो बहुत सारे ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने टी20 रैंकिंग में तबाही मचाई है

ICC की रैंकिंग आई तो वही भारत के 4 खिलाड़ियों ने तबाही मचाई

इस लिस्ट में किन किन प्लेयर्स की क्या क्या रैंकिंग है वो मै आपको बताता हू सबसे पहले बात करते है टी20 के बल्लेबाजो की रैंकिंग की तो ये कुछ इस तरह है

मैंस बल्लेबाजो की रैंकिंग कुछ इस तरह है :

सबसे पहले बात करते है टी20 के बल्लेबाजो की रैंकिंग में टीम इंडिया को बहुत फायदा हुआ है और सूर्यकुमार यादव नंबर 2 पर ही है उनके 805 रेटिंग पॉइंट्स है ,हालाकि देखे तो नंबर एक पर ट्रेविस हैड ही है उनके 844 रेटिंग पॉइंट्स है लेकिन अभी भी सूर्यकुमार नंबर 2 में है अभी भी कोई दो तिन अच्छी बड़ी पारी खेलेगे तो ये नंबर एक में आ सकते है इसके अलावा देखे तो फायदा हुआ है जायसवाल को वो नंबर 6 पर थे पिछले हफ्ते तक लेकिन अब जो लगातार परिया इन्होने श्रीलंका के खिलाफ खेली है उसके बाद देखे तो दो पायदानों की छलांग के बाद अब सीधा नंबर 4 में आ चुके है

इसे भी पड़े : मैक्सवेल ने किया RCB को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो 4 साल का सफर हुआ खत्म

ICC की रैंकिंग आई तो वही भारत के 4 खिलाड़ियों ने तबाही मचाई, ये रहे 4 खिलाड़ी जो रैंकिंग में सबसे आगे

इसके अलावा भी देखे तो इस टॉप 10 में तीसरे बलेबाज है ऋतुराज गायकवाड़ जो अभी 8 वी रैंकिंग पर मौजूद है इसके अलावा शुभमन गिल को देखे तो सीधा सीधा 16 पायदानों की छलांग मिली है बलेबजो में सबसे बड़ी छलांग लगाई है तो वो है शुभमन गिल जो की 37 वे नंबर पर थे और अब देखे तो 21 वे नंबर पर आ चुके है

मैंस टी20 बोलिंग रैंकिंग कुछ इस तरह है :

बोलिंग रैंकिंग की बात करे तो इसमें भी एक भारतीय खिलाड़ी ने तहलका मचा दिया है और अब सीधा 18 वे नंबरे से ये खिलाड़ी रवि बिश्नोई टॉप 10 की लिस्ट में आ चूका है बड़ी बात तो ये है की इस लिस्ट में पुरे टॉप 10 में ये एक मात्र ऐसे भारतीय गेंदबाज है जो की अभी यही शमिल है वही 13 वे नंबर पर अक्स़र पटेल है तो वही देखे तो अर्शदीप सिंह को 4 पायदानों की छलांग मिली है अब ऐसे में ये खिलाड़ी 19 वे नंबर पर आ चूका है ,तो अब इस गेंदबाजी रैंकिंग में भी तीन भारतीय है

इसे भी पड़े : IPL 2025 10 अपडेट: 5 ऐसे खिलाड़ी जो ड्राफ्ट में बिके है, सूर्यकुमार यादव RCB में

मैंस टी20 आल राउंडर रैंकिंग कुछ इस तरह है :

मेंस टी20 में आल राउंडर की बात करे तो हार्दिक पंड्या हमारे एक मात्र ऐसे भारतीय खिलाड़ी है जो की टॉप 10 में है 6 वे नबर पर है तो इस लिस्ट में थोडा चेंज देखने को भी मिला है कि मार्कर STOINIS को देखे तो ये पहले नंबर में आ चुके है ,इसके अलावा देखे तो वाशिंगटन सुन्दर को एक बहुत बड़ी छलांग मिली है इस लिस्ट में वो 10 पायदानों की छलांग में अब ये 31 वे नंबर पर आ चुके है

तो अब ये थे कुछ हमारे भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने रैंकिंग में ये जगह बनाई है और इसे करने के लिए भी इन्हें बहुत महनत भी लगी है वही अब जो टीम रैंकिंग है वो वही है ऑस्टेलिया अभी भी पहले नंबर में ही है ,भारतीय टीम अभी भी नंबर one वनडे टीम है और इंडिया अभी भी नंबर one टी20 टीम भी है |

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment