भारत और बांग्लादेश की टी20 सीरीज अब चालू होने वाली है यानि की वाइट् बाल क्रिकेट अब देश में होने वाला है टेस्ट मैच तो दोनों ही टीम इंडिया ने जीत लिए है लेकिन अब बारी है नए मिशन नई सीरीज की कप्तान भी नया होंगा और टीम भी नई होंगी और कोच गौतम गंभीर की नई रणनीति में टीम इंडिया खेलते हुए दिखने वाली है लेकिन अब ये सवाल है ये टी20 के मैच कहा पर आने वाले है लाइव, कौन से एप्प पर आप देख सकते है ये सभी के बारे में मै आपको बताता हू
इंडिया vs बांग्लादेश
दरअसल तीन मैच की टी20 सीरीज होने वाली है और खास बात ये है की शाम में ही सभी मैच आने वाले है वही बात करे तो ये तीन मैच अलग अलग मैदान पर होने वाले है तो अब ये तीन टी20 मैच का पूरा कार्यक्रम कुछ इस तरह का होने वाला है
इसे भी पड़े : इंडिया vs बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी20 सीरिज के लिए बदल गई दोनों की टीम पूरा कार्यक्रम
टी20 सीरीज का कार्यक्रम
मैच | बनाम | तारीख | वेन्यु | टाइम |
पहला टी20 मैच | भारत बनाम बांग्लादेश | 6 OCT | ग्वालियर | भारतीय समय अनुसार शाम 7:00 बजे |
दूसरा टी20 मैच | भारत बनाम बांग्लादेश | 9 OCT | दिल्ली | भारतीय समय अनुसार शाम 7:00 बजे |
तीसरा टी20 मैच | भारत बनाम बांग्लादेश | 12 OCT | हैदराबाद | भारतीय समय अनुसार शाम 7:00 बजे |
IND vs BAN टी20 सीरीज कब कहा कैसे लाइव देखे
सबसे पहले बात करे तो स्टार स्पोट्स नेटवर्क पर नही आने वाले है ये टी20 के मैच इसके अलावा बात कर तो डिज्नी हॉटस्टार पर भी लाइव स्ट्रीमिंग नही देख सकते है ,लेकिन बात करे तो आप स्पोस्ट्स 18 पर मैच का लाइव टेलीकास्ट देख सकते है लेकिन इसके लिए आपको पैक लेना होंगा ,लेकिन अब फ्री में मैच देखना है तो आप जिओ सिनेमा पर लाइव मैच देख सकते है और इसके जरिये आप लाइव स्ट्रीमिंग भी देख सकते है |
इसे भी पड़े : IND vs NZ : सीरिज शुरू होने से पहले नए कप्तान का हुआ ऐलान
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है