इंडिया vs न्यूजीलैंड के बीच होने वाले फर्स्ट टेस्ट सीरीज को लेकर दोनों ही टीमों की प्लेइंग 11 हुई घोषित | ind vs nz test playing 11

इंडिया vs न्यूजीलैंड के बिच होने वाला पहले टेस्ट का मुकाबला 16 oct 2024 से होने जा रहा है जोकि 20 oct तक खेला जाना है जोकि इसका पहला मुकाबला बेंगलुरु के मैदान पर खेला जाना है जोकि भारतीय समय अनुसार सुबह 9:30 बजे से खेला जाना है ये पहला टेस्ट काफी शानदार काफी रोमांचक होने वाला है जिसमे ये दोनों ही टीम जम कर प्रेक्टीस भी कर रही है तो इस मैच को आप लाइव देख सकते है जिओ सिनिमा के अप्प पर बिलकुल फ्री में जबकि अप इसको स्पॉट्स 18 पर भी देख सकते है

अब ऐसे में देखा जाये तो टीम इंडिया को हराना अपने ही घर में ये एक बहुत बड़ी बात होने वाली है क्योकि टीम इंडिया ने अपनी आखरी टेस्ट सीरिज अपने घर पर साल 2012 पर हारी है तो अब ऐसे में भारत में टीम इंडिया ने साल 2013 से अभी तक 18 टेस्ट मैच की सीरिज खेल चुकी है जिसमे भारत ने ये 18 मैच लगातार जीतते हुए आ रही है

अलग अलग टीमो के साथ ,तो अब वाही इंडिया vs न्यूजीलैंड की पहली टेस्ट सीरिज की बात करे तो इसमें न्यूजीलैंड की टीम की तरफ से एक बहुत बड़ी दुखद खबर ये है की इनकी टीम के एक जबरदस्त बल्लेबाज केन विलियमसन जोकि अभी इंजरी का सीकर है तो ऐसे में ये पहला टेस्ट मैच नही खेलने वाले है

इसे भी पड़े : इंडिया vs न्यूजीलैंड सीरीज में रोहित और यशस्वी करेंगे ओपनिंग, तो सरफराज खान कहा खेलेंगे

इंडिया vs न्यूजीलैंड के बीच होने वाले फर्स्ट टेस्ट सीरीज को लेकर दोनों ही टीमों की प्लेइंग 11 हुई घोषित

इंडिया vs न्यूजीलैंड के बिच हेड टू हेड

टोटल मैच इंडिया जीता न्यूजीलैंड जीता ड्रा
62 22 13 27

अब ऐसे में ये पहला टेस्ट मैच बेंगलुरु के मैदान में होने वाला है तो ऐसे में यह पर स्पिनर को मद्दत मिलने वाली है वही पिच की बात करे तो इसमें बालिंग पिच देखने को मिलने वाली है हलाकि मौसम अच्छा है तो उस हिसाब से पिच को रखा गया है तो शुरूआती ओवर में तेज गेंदबाजो को भी मद्दत मिल सकती है ,तो अब ऐसे में देखा जाये तो टीम इंडिया ने इस मैदान पर अभी तक 24 मुकाबले खेल चुके है जिसमे 9 मैच को जीत कर 5 मैच हार कर और 9 मैच जोकि ड्रा भी हो चुके है

इसे भी पड़े : टीम इंडिया खेलेंगी 5-5 ओवर का तूफानी वर्ल्ड कप जिसको लेकर जारी हो चूका है

M चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु के पिच रिकोड्स

टोटल टेस्ट मैच 25
मैच WON बैटिंग फस्ट 10
मैच WON बोलिंग फस्ट 05
एवरेज 1ST इनिंग स्कोर 354
एवरेज 2ND इनिंग स्कोर 304
एवरेज 3RD इनिंग स्कोर 206
एवरेज 4TH इनिंग स्कोर 174
हाईएस्ट टोटल रिकार्ड्स 626/10 (150.2 ओवर) BY IND vs PAK
लोवेस्ट टोटल रिकार्ड्स 103/10 (38.4 ओवर) BY AFG vs IND

टीम इंडिया की प्लेयिंग 11 :

यसस्वी जायसवाल रविन्द्र जडेजा
रोहित शर्मा (कप्तान)रविच्द्र अश्विन
शुभमन गिल अक्सर पटेल /कुलदीप यादव
विराट कोहली जसप्रीत बुमराह
के एल राहुल मोहम्मद सिराज
ऋषभ पंत

टीम न्यूजीलैंड की प्लेयिंग 11 :

टॉम लाथम (कप्तान)मार्क चैपमैन
डेवोन कांवे मिट्चेल स्टेनर
रचिन रविन्द्र सौठी /हेनरी
डेरिल मिट्चेल एजाज पटेल
टॉम ब्लुन्देल विल रौर्के
ग्लेंन फिलिप्स

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment