Ind Vs Sa T20 Series: भारतीय टीम ने हाल ही में न्यूजीलैंड के साथ टेस्ट सीरीज खेली इस टेस्ट सीरीज के बाद अब भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के साथ चार मैचों की श्रृंखला खेलने वाली है यह श्रृंखला साउथ अफ्रीका में ही आयोजित करवाई गई है इस दौरान भारतीय टीम का साउथ अफ्रीका के खिलाफ स्क्वाड बीसीसीआई द्वारा अनाउंस कर दिया गया है इस स्क्वाड के दौरान टीम में चार बदलाव देखने को मिल रहे हैं आइए जानते हैं टीम का स्क्वाड क्या है एवं पांच बदलाव
Ind Vs Sa T20 Series इंडियन टीम स्क्वाड
- SURYAKUMAR YADAV (C),
- ABHISHEK SHARMA,
- SANJU SAMSON (WK),
- RINKU SINGH,
- TILAK VARMA,
- JITESH SHARMA (WK),
- HARDIK PANDYA,
- AXAR PATEL,
- RAMANDEEP SINGH,
- VARUN CHAKARAVARTHY,
- RAVI BISHNΟΙ,
- ARSHDEEP SINGH,
- VIJAYKUMAR VYSHAK,
- AVESH KHAN,
- YASH Dayal
यह ऊपर दिया गया है स्क्वाड बीसीसीआई द्वारा साउथ अफ्रीका के लिए घोषित किया गया है साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम से सूर्यकुमार यादव कप्तानी करेंगे सूर्यकुमार यादव लगातार ही भारतीय टीम में T20 की कप्तानी करते जा रहे हैं यह T20 के अनुभवी खिलाड़ी है इन्होंने श्रीलंका के खिलाफ एवं बांग्लादेश के खिलाफ T20 श्रृंखला में भी कप्तानी की थी अब यह साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी कप्तानी करने वाले हैं।
5 बदलाव टीम में
लगातार ही गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद भारतीय टीम में अलग-अलग बदलाव देखने को मिल रहे हैं यह देखा जा रहा है कि गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद टीम में लगातार यंग खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है भारतीय टीम जोकि साउथ अफ्रीका दौरे के लिए घोषित की गई है उसमें भी कई बदलाव देखने को मिले आई जानते हैं कौन से हैं चार मुख्य बदलाव।
1 . इस बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ यशस्वी जायसवाल को और ना ही शुभमन गिल को टीम में शामिल किया गया है शुभमन और यशस्वी जायसवाल टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं लगातार इसके तहत इन्हें अभी T20 टीम में शामिल नहीं किया गया।
- इस बार टीम में रमनदीप सिंह एवं विजय कुमार व्यस्त को भी टीम में शामिल किया गया है इन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलने का मौका मिल रहा है।
- कई समय के बाद तिलक वर्मा और आवेश खान की भारतीय टीम में वापसी होते हुए दिखने वाली है यह काफी समय से भारतीय क्रिकेट से दूर थे.
- रियान पराग को भी टीम से बाहर रखा गया है रियान अभी इंजर्ड है इसलिए उन्हें टीम से बाहर रखा गया है.
मैं एक ग्रामीण क्रिकेटर हु और क्रिकेट के बारे में लिखना मेरी हॉबी है और मै cricketyukti.in का लेखक हूं, इस ब्लॉग पर लेखों के माध्यम से खेल के प्रति अपना प्यार साझा करता हूं। मेरे साथ जुड़ें क्योंकि मैं क्रिकेट की दुनिया से जुडी लेटेस्ट न्यूज़ यहाँ अपडेट करता रहता हूँ