IND vs ZIM Series: तीसरे T20 की playing11 में इंडिया को वर्ल्ड कप जितने वाले 3 धुरंधर ने एंट्री पाई

अब बनेगी टीम इंडिया जिम्बाम्बे दौरे पर असली टीम इंडिया, वही चैम्पियन वाली टीम इंडिया बन पाएगी क्योकि टीम इंडिया के 3 धुरंधर जिम्बाम्बे पहुच चुके है वही धुरंधर जो वर्ल्ड कप की टीम इंडिया में शामिल थे वो अब जिम्बाम्बे पहुच चुके है दरअसल पहले ही वो सेट हो चुके थे लेकिन वहां पर बारबाडोज में तूफान की वजह से फस चुके थे फिर वहां से इंडिया भी जाना था विक्ट्री परेड में भी शामिल होना था ,इसलिए 3 खिलाड़ी यशस्वी ,संजू सैमसन और शिवम दुबे नही पहुच पाए थे और पहले दुसरे T20 में किसी दुसरे खिलाडियों को खिलाया गया था

लेकिन अब ये 3 जिम्बाम्बे पहुच चुके है तस्वीरे भी आ चुकी है की ये तीनो ही खिलाड़ी जिम्बाम्बे पहुच गए है और ये खिलाड़ी तीनो ही सीनियर है इन तीनो को playing 11 में भी शामिल किया जायेगा तो अब ये तिन अन्दर आयेगे तो तीन जूनियर भी बहार जायेगे तो कौन से है वो तीन खिलाड़ी जानिए

तीसरे T20 में कौन सा खिलाड़ी IN और कौन सा OUT

IND vs ZIM Series: तीसरे T20 की playing11 में इंडिया को वर्ल्ड कप जितने वाले 3 धुरंधर ने एंट्री पाई

इसे भी पड़े : भारत का श्रीलंका दौरा हुआ घोषित BCCI के द्वारा जारी किया गया कार्यक्रम

1 . OUT (अभिषेक शर्मा) ,IN (यशस्वी जायसवाल)

तो सबसे पहले तो अभिषेक शर्मा playing 11 से बहार होंगे वही इनकी जगह यशस्वी जायसवाल को टीम में शामिल किया जायेगा

2. OUT (ध्रुव जुरेल) ,IN (संजू सैमसन)

इसके बाद अब बात करे दुसरे खिलाड़ी की तो ध्रुव जुरेल को बहार जाना पड़ेगा उनकी जगह संजू सैमसन को टीम में शामिल किया जायेगा एक बड़े सीनियर खिलाड़ी भी है संजू सैमसन को जगह मिलना तय है

3. OUT (रियान पराग या साईं सुधरसन ) ,IN (शिवम दुबे)

तीसरे खिलाड़ी की बात करे तो इसमें बहार जाने वाले खिलाड़ी के नाम दो है वही टीम में आने वाली खिलाड़ी का नाम एक ही है रियान पराग या तो साईं सुधरसन में से कोई एक बहार होंगा उनकी जगह शिवम दुबे को टीम में जगह मिलने वाली है , तो ऐसे में ये तीन बड़े बदलाव होने वाले है तो अब इसमें टीम की playing 11 कुछ इस तरह हो सकती है |

टीम इंडिया की नई playing 11 जानिए :

शुभमन गिल (कप्तान)रियान पराग /साईं सुधर्सन
यशस्वी जायसवाल रवि बिश्नोई
ऋतुराज गायकवाड़ वाशिंगटन सुन्दर
रिंकू सिंह आवेश खान
शिवम दुबे मुकेश कुमार
संजू सैमसन 

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment