Paris Olympics 2024: तो आखिरकार चार साल के बाद वो घड़ी आ चुकी है जिसका सभी खेल प्रेमियों को बेशब्री से इन्तेजार भी था खेलो का महा कुम्भ यही की ओलंपिक्स शुरू हो चूका है ऐसे में इस बार भारत की तरफ से कौन कौन से खिलाड़ी है जो भारत की तरफ से गए है किन से हमको ज्यादा उम्मीदे है क्यों ये ओलंपिक्स भारत के लिए खास है तो इस ओलम्पिक की 10 खास बड़ी बाते आपको मै इस आर्टिकल के माध्यम से बताता हू
ओलम्पिक 2024 की बड़ी बाते इस लेख में कुछ इस तरह जानिए :
सबसे पहले ओलंपिक 2024 की शुरुआत 26 जुलाई से हो चुकी है ओलंपिक का आयोजन इस बार फ़्रांस की राजधानी पेरिस में किया जा रहा है ये एक बड़ी बात है
इस बार ओलंपिक में कुल 10,500 एथलीट हिस्सा ले रहे है इसलिए भी तो कहा है ना खेलो का महा कुम्भ यानी की एक बड़ा मेला 10 हजार 500 एथलीट अलग अलग देशो से आने वाले है
इसे भी पड़े : IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले हो सकते है ये 3 बड़े बदलाव
भारत की और से कुल 117 एथलीट ओलंपिक में भाग ले रहे है अभी तक जितने भी ओलंपिक हुए है उसमे ये भारत का सबसे बड़ा दल है इसे पहले भारत की तरफ से इतने एथलीट नही भेजे गए है
वही देखे तो इन एथलीट में 72 खिलाड़ी ऐसे भी है जो पहली बार ओलंपिक खेलो का हिस्सा बनने वाले है अभी इन 72 खिलाडियों को दुनिया नही जानती है लेकिन फिर भी इनको हिस्सा दिया गया है
26 जुलाई से लेकर के 11 अगस्त 2024 को ओलंपिक का आखरी दिन
एक और बड़ी बात ये भी है की आप देखना चाहते है पेरिस ओलंपिक 2024 को तो मोबाइल यूजर इसको जियो सिनेमा में लाइव देख सकते है, वही अगर टीवी में देखना है तो टीवी चैनल स्पोट्स 18 पर लाइव देख सकते है
वही अगर पिछले ओलंपिक की बात करे तो भारत ने एक गोल्ड समेत कुल 7 मेडल भी जीते थे
इसे भी पड़े : IPL 2025 को लेकर सभी 10 टीमो ने अपने 4-4 खिलाड़ी किये retain
इन एथलीट /गेम्स पर खास निगाहे होंगी :
यानी की कुछ ऐसे एथलीट होंगे या कुछ ऐसे गेम्स होने वाले है जिन पर कुछ खास निगाहे होने वाली है जिसमे पदको की उम्मीद होने वाली है तो अब इसमें 10 मीटर एयर रायफल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन इवेंट में सभी की निगाहे होंगी
इसमें संदीप सिंह ,एलावेनिल वलारिवन ,अर्जुन सिंह चीमा और रमिता पर होंगी कुछ खास निगाहे क्योकि इन्होने मेडल की कुछ खास जगह दी है अपने कुछ लास्ट परर्फोर्मेंश में तो अब ये एक मेडल इवेंट भी होने वाला है
वही भारत की और से इस इवेंट में कुल दो टीम हिस्सा ले रही है
वही दूसरी तरफ मेंस हॉकी टीम से भी भारतीय फैंस को काफी उम्मीदे है क्योकि ये वही भारतीय टीम है हॉकी की है जिन्होंने पिछली बार ब्रान्ज मेडल जीता था ,वही इस बार भी फैंस को काफी ज्यादा उम्मीदे भी है
इसके अलावा जेवलिन ,कुस्ती ,बैडमिन्टन ,शूटिंग वही देखे तो बॉक्सिंग ,टेबल टेनिस में पदक की सबसे ज्यादा उम्मीद तो ये कुछ खेल भी ऐसे है की हमको पदक की सबसे ज्यादा उम्मीदे है |
पेरिस ओलंपिक 2024 में शामिल होने वाले सभी भारतीय खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं 💐 pic.twitter.com/PdlvXYxjwj
— Annapurna Devi (@Annapurna4BJP) July 27, 2024
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है