हेल्लो दोस्तों भारत और बांग्लादेश के बिच होने वाले टेस्ट और टी20 सीरीज को लेकर काफी सारी खबरे सामने निकल के आ रही है क्योकि बांग्लादेश के बिगड़ते हालात को देख कर ये दौरा रद्द हो जाना चाहिए कह रहे है या फिर कई लोग का कहना है की ये दौरा रद्द हो चूका है तो इसके पीछे की क्या है पूरी बात आज के इस आर्टिकल में मै आपको पूरी बात बताता हू
दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है की भारत ने आखरी दौरा श्रीलंका के खिलाफ खेल कर आई थी जिसमे तीन टी20 की सीरीज में भारत ने श्रीलंका को 3-0 से हरा दिया था लेकिन वही देखे तो वनडे श्रंखला में श्रीलंका ने भारत को 27 साल बाद हराया था और अब भारत का अगला दौरा बांग्लादेश के खिलाफ रहने वाला है इस दौरे की बात करे तो ये काफी लम्बा भी है लेकिन उससे पहले बांग्लादेश की बात करे तो वहां के हालात काफी बिगड़ चुके है
इसे भी पड़े : हार्दिक पांड्या और नताशा स्तांकोविक का क्यों हुआ तलाक
महिला टी20 वर्ल्ड कप
वही देखे तो महिला टी20 वर्ल्ड कप जो बांग्लादेश में होने वाला था उसको हटा के UAE में कर दिया है यानिकी अब UAE में महिला टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है और अब सभी का यही कहना है की बांग्लादेश भारत का दौरा करेगी तो ये बात सही है
इसे भी पड़े : BCCI सेक्रेटरी की रेस में आया नया नाम, तो अब ये संभालेंगे BCCI की कमान
इंडिया बांग्लादेश का मैच कब है
बांग्लादेश भारत का दौरा करने वाली है ये सीरीज 19 सितम्बर से 12 अक्टूबर तक चलने वाली है जिसमे 2 टेस्ट के साथ साथ 3 टी20 मैच की ये सीरीज देखने को मिलने वाली है जिसमे 1ST टेस्ट मैच 19 सितम्बर से 23 सितम्बर तक चलने वाला है और 2ND टेस्ट 27 सितम्बर से 01 अक्टूबर तक चलने वाला है यहाँ जानिए दोनों ही टीमो का सेड्युल कुछ इस तरह का है
भारत बनाम बांग्लादेश T20 सीरीज 2024
1st T20 | 06 अक्टूबर |
2nd T20 | 09 अक्टूबर |
3RD T20 | 12 अक्टूबर |
भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज 2024
1ST टेस्ट | 19 सितम्बर से 23 सितम्बर |
2ND टेस्ट | 27 सितम्बर से 01 अक्टूबर |
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है