भारत का अगला मैच किसके साथ है | India Ka Agla Match Kab Hai

अक्सर पूछा जाता है की भारत का अगला मैच किसके साथ है तो आपको पता है जैसे ही टी20 वर्ल्ड कप समाप्त हो चूका है अब फिर उसके बाद जिम्बाम्बे के खिलाफ भी हुई सीरीज का समाप्त हो चुकी है तो वही अभी हाल ही में चल रही BGT बॉर्डर गवास्कर ट्राफी भारत vs ऑस्ट्रेलिया के बिच 5 मैच की test सीरीज चल रही है फिर उसके बाद टीम इंडिया के कुछ 6 महीने बहुत बड़े होने वाले है जहा पर टीम इंडिया अलग अलग देशो के साथ कई मैच खेलने वाली है तो ऐसे में BCCI के द्वारा क्या होंगा टीम इंडिया का पूरा सेड्युल आज के इस आर्टिकल में हम बात करते है

भारत का अगला मैच किसके साथ है (India Ka Agla Match Kab Hai)

वैसे तो आने वाला समय भारत के लिए बहुत अच्छा है क्योकि आगे चलकर चैंपियन ट्राफी होना है उसके बाद 2026 में फिर से टी20 वर्ल्ड cup होना है उसके बाद 2027 में 50 ओवर वाला वर्ल्ड cup होना है तो एसे में भारत के लिए इन सभी सीरीज में अच्छा परफॉरमेंस करने का मौका है और नए खिलाडियों को भी अपना अच्छा प्रदर्सन दिखने का अच्छा मौका है

भारत का अगला मैच किसके साथ है | India Ka Agla Match Kab Hai

भारत का अगला मैच किसके साथ है (भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज )

भारत का अगला मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ है जहा पर 5 test मैच होने है इस सीरीज का नाम बॉर्डर गवास्कर ट्राफी है जिसकी सुरुआत 22 नवम्बर से हो चुकी है जिसमे टीम india ने पहला टेस्ट मैच अपने नाम कर लिया है और दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसम्बर से सुरु होगा उसके बाद तीसरा 14 दिसम्बर और चौथा 26 दिसम्बर को सुरु होगा और इसका लास्ट test मैच यानी 5th TEST मैच 03 से 07 जनवरी 2025 को ख़तम होगा

इसे भी पड़े : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर ICC ने ले लिया बहुत बड़ा फैसला

(बोडर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25),भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज

1st TEST भारत बनाम ऑस्टेलिया 22 से 26 नवम्बर (PERTH)भारतीय समय अनुसार 8:00 AM
2nd TEST भारत बनाम ऑस्टेलिया 06 से 10 दिसम्बर (ADELAIDE)भारतीय समय अनुसार 9:30 AM
3rd TEST भारत बनाम ऑस्टेलिया 14 से 18 दिसम्बर (BRISBANE)भारतीय समय अनुसार 5:30 AM
4th TEST भारत बनाम ऑस्टेलिया 26 से 30 दिसम्बर (MELBOURNE)भारतीय समय अनुसार 5:30 AM
5th TEST भारत बनाम ऑस्टेलिया 03 से 07 जनवरी 2025 (SYDNEY)भारतीय समय अनुसार 5:30 AM

भारत बनाम इंग्लैंड T20I

1st T20I भारत बनाम इंग्लैंड22 जनवरी (चेन्नई)भारतीय समय अनुसार 7:00 PM
2nd T20Iभारत बनाम इंग्लैंड25 जनवरी (कोलकाता)भारतीय समय अनुसार 7:00 PM
3rd T20Iभारत बनाम इंग्लैंड28 जनवरी (राजकोट)भारतीय समय अनुसार 7:00 PM
4th T20Iभारत बनाम इंग्लैंड31 जनवरी (पुणे)भारतीय समय अनुसार 7:00 PM
5th T20Iभारत बनाम इंग्लैंड02 फरवरी (मुंबई)भारतीय समय अनुसार 7:00 PM

भारत बनाम इंग्लैंड ODI सीरीज

1st ODI भारत बनाम इंग्लैंड06 फरवरी (नागपुर)भारतीय समय अनुसार 1:30 PM
2nd ODI भारत बनाम इंग्लैंड09 फरवरी (CUTTACK)भारतीय समय अनुसार 1:30 PM
3rd ODI भारत बनाम इंग्लैंड12 फरवरी (अहमदाबाद)भारतीय समय अनुसार 1:30 PM

इंडिया का अगला मैच कब है

ये रहे भारत के मैच का पूरा schedule जो 2024 से लेकर 2025 तक का है उसके बाद चैंपियन ट्राफी सुरु हो जाएगी जिसमे देखना होगा की क्या टीम इंडियन पाकिस्तान जाएगी या नही या फिर इंडिया के सभी मैच इंडिया में होंगे इसका अभी कोई कन्फर्म update नहीं आया है

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment