भारत के खिलाफ सीरीज के लिए जिम्बाब्वे ने किया अपने स्क्वाड का ऐलान, और भारत ने भी अपने स्क्वाड का किया ऐलान

जिम्बाब्वे सीरीज को लेकर जिम्बाब्वे ने भी अपने 17 खिलाडियों के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है वही ये सीरीज भारत और जिम्बाब्वे के बिच होना है जिसमे जिम्बाब्वे की टीम की तरफ से युवा खिलाड़ी के साथ साथ एक्सपीरियंस खिलाड़ी को भी लिया गया है लेकिन बेलजियम से भी खिलाडियों को अपने स्क्वाड में शामिल किया गया है तो टीम इंडिया को भी कही न कही डराया जा रहा है

तो आज के मेरे इस आर्टिकल में आपको बताते है की जिम्बाम्बे ने किन 17 खिलाडियों को अपने स्क्वाड में रखा है तो चलिए जानते है साथ ही india के स्क्वाड के बारे में भी बात करेंगे

भारत के खिलाफ सीरीज के लिए जिम्बाब्वे ने किया अपने स्क्वाड का ऐलान, और भारत ने भी अपने स्क्वाड का किया ऐलान

जिम्बाम्बे टीम का स्क्वाड :

सिकंदर रजा (कप्तान)वेस्ली मादेवेर
फराज अकरम तादिवानाशे मरुमनी
ब्रायन बेनेट वेलिंगटन मसाकादजा
जॉनाथन केपबेल ब्रेंडन मावुता
तेंडाई चतारा ब्लेसिंग मुजारबानी
ल्युक जोंग्जो डयोन मायस
इनोसेंट कैया अन्तुम नकवी
क्लाइव मदाडे रिचर्ड नगारवा

इसे भी पड़े : सूर्यकुमार यादव का पहला इंटरव्यू में सूर्या ने ये कहाँ, आप भी सुनकर रो पड़ोगे

टीम इंडिया का स्क्वाड :

शुभमन गिल (कप्तान)वाशिंगटन सुन्दर
यशस्वी जायसवाल रवि बिश्नोई
ऋतुराज गायकवाड़ आवेश खान
अभिषेक शर्मा खलील अहमद
रिंकू सिंह मुकेश कुमार
संजू सैमसन तुषार देशपांडे
ध्रुव जुरेल शिवम दुबे
रियान पराग

इंडिया VS जिम्बाम्बे के मुकाबले :

पहला मुकाबला जो होने वाला है वो 6 जुलाई को खेला जायेगा ,दूसरा मुकाबला 7 जुलाई को होंगा जोकि भारतीय समय अनुसार 4:30 बजे शाम को होंगा ,तीसरा मुकाबला वो 10 जुलाई को होने वाला है जोकि शाम 4:30 बजे होंगा ,चौथा और पांचवा मुकाबला 13 और 14 जुलाई को होंगा जोकि शाम को 4:30 बजे देखने को मिलने वाला है |

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment