WOMEN एशिया कप 2024 में भारतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया तो वही ग्रुप स्टेज के सभी मुकाबलों में जीत भी हासिल की है भारतीय टीम वही अब सेमीफ़ाइनल में पहुच चुकी है तो अब वही इससे पहले सेमीफ़ाइनल में भारतीय टीम बांग्लादेश WOMEN टीम के साथ भीड़ सकती है तो वही मै आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाला हु की कैसी होंगी भारतीय टीम की playing 11 तो चलिए जानते है
IND vs BAN playing11 for Women asia cup 2024
लेकिन उससे पहले बात करे WOMEN एशिया कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा था जहा पर पहले मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को 7 विकेट से हराया तो वही दुसरे मुकाबले में UAE के साथ हुए मुकाबले में 68 रनों से भारत ने जीत हासिल की थी तो वही ग्रुप स्टेज के आखरी मुकाबले में नेपाल को 82 रनों के बड़े अंतर से मात भी दी थी
इसे भी पड़े : भारत बनाम श्रीलंका के सभी मैच कब कहा और कैसे देखे
तो अब भारतीय टीम ने सेमी फ़ाइनल में अपनी जगह पक्की की है तो अब ये पहला सेमी फाइनल मुकाबला बांग्लादेश के साथ भी हो सकता है जो की 26 जुलाई शुक्रवार को होने वाला है और ये मुकाबला सुबह 9:30 बजे शुरू होने वाला है ,तो अब चास्लिये भारतीय टीम की playing 11 को देखे तो कुछ इस तरह से होने वाली है
WOMEN एशिया कप में भारतीय टीम की playing 11 :
स्म्रति मंधाना | दीप्ती शर्मा |
शैफाली वर्मा | पूजा वस्त्रकार |
दयालन हेमलता | राधा यादव |
हरमंप्रित कौर | तनुजा कनवर |
जेमिमा राद्रिंग | रेणुका सिंह |
ऋचा घोष |
इसे भी पड़े : ICC की बैठक में कुछ बड़े फैसले लिए गए जिसको जानकर आप आश्चर्य हो जायेंगे
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है