अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 10 बल्लेबाज | international cricket me sabse jyada run banane wale 10 ballebaaz

तो दोस्तों आप सभी को ये तो पता ही होंगा की one डे क्रिकेट को क्रिकेट का सबसे पसंदीदा फोर्मेट कहा जाता है क्योकि इसमें खिलाडियों की अकर्मण्ता देखने को मिलती है वैसे तो one डे क्रिकेट में कई बल्लेबाजो ने रन बनाये है लेकिन कुछ ही बल्लेबाज ऐसे है जिन्होंने रनों का अम्बार लगा पाए है तो चलिए आपको इस आर्टिकल में इन्ही बल्लेबाजो के बारे में बताने वाले है जिन्होंने one डे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाये है |

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 10 बल्लेबाज

10 . राहुल द्रविंड (10889 रन)

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 10 बल्लेबाज | international cricket me sabse jyada run banane wale 10 ballebaaz

भारत के प्रमुख बल्लेबाज रह चुके राहुल द्रविंड को तो अच्छे से जानते ही होंगे ये क्रिकेट की दुनिया में एक जाना माना नाम है राहुल के नाम क्रिकेट में बहुत सारा रिकॉर्ड स्थापित है क्योकि एक बार ये क्रीज पर टिक जाते तो किसी भी गेंदबाज को आउट कर पाना मुस्किल होता था क्योकि मैदान पर उनके व्यक्तित्व को भी देखा जाता था ,

राहुल द्रविंड टेस्ट क्रिकेट के 10 नंबर के बल्लेबाज होते ही क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाये है आपको जान कर हैरानी होंगी 344 वनडे मैच में 2889 रन है जो की ये बताता है की उन्होंने टेस्ट में ही वनडे में भी अपनी टीम के लिए बहुत अच्छा योगदान दिया है |

इसे भी पड़े : T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज (2007 से 2022)

9. सौरभ गांगुली (11363 रन)

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 10 बल्लेबाज | international cricket me sabse jyada run banane wale 10 ballebaaz

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजो की बात हो रही है तो उसमे दादा यानिकी सौरभ गांगुली का नाम ना आये ऐसा तो हो नही सकता है इन्होने वनडे इतिहास में भारत की तरफ से बहुत रन बनाये है और अपनी धुआधार बल्लेबाजी से भारत को जीत भी दिलाई है रनों की बात करे तो सौरभ गांगुली ने भारत की तरफ से खेलते हुए सिर्फ 311 वनडे इंटरनेशनल में 11363 रन बनाए है |

8. जैक कैलेश (11579 रन)

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 10 बल्लेबाज | international cricket me sabse jyada run banane wale 10 ballebaaz

भारत के खिलाडियों के साथ साथ आप सभी लोग दुनिया के सभी खिलाडियों को अच्छे से जानते ही होंगे वही हम बात करे है साऊथ अफ्रीका के आलराउंडर जैक कैलेश का नाम आप सभी ने सुना ही होंगा जो की एक समय में दुनिया के बेस्ट आल राउंडर माने जाते है

इन्होने अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से हर मैच में अच्छा योगदान भी दिया है और फिर दोनों के दम पर मैच जिताने की काबिलियत रखते थे ,जैक कैलेश के नाम 328 वनडे इंटरनेशनल में 11579 रन है जो कि साऊथ अफ्रीका की टीम से दिया गया ये योगदान साफ दर्शाता है |

7. इंजमाम उल हक़ (11739 रन)

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 7 बल्लेबाज इंजमाम उल हक

पाकिस्तान के इंजमाम उल हक़ का नाम भी उस लिस्ट में शामिल है जिसमे बड़े बड़े बल्लेबाजो का नाम शामिल है जिन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाये है मैदान में अपने गुससे से मशहुर इंजमाम उल हक़ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजो कि लिस्ट में 7 वे नंबर में आते है पाकिस्तान की टीम की तरफ से खेलते हुए अपना एक अहम योगदान भी दिया है

इंजमाम उल हक़ ने कुल वनडे क्रिकेट में 11739 रन बनाये है जिसके लिए उन्होंने टोटल 378 मैच खेले है ये एक मात्र ऐसे बल्लेबाज है जो इतने ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजो की लिस्ट में पाकिस्तान में भी पहले बल्लेबाज रहे है |

6. विराट कोहली (12040 रन)

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 6  बल्लेबाज विराट कोहली

भारत में मोजुदा कप्तान विराट कोहली के नाम से सभी लोग अच्छे से वाकिफ है भारत की तरफ से खेलते हुए उन्होंने काफी आचे प्रदर्शन भी किया है आप सभी को जान के हैरानी होंगी की अब तक 251 मैचो में धुअधार तरीके से बल्लेबाजी करते हुए 12040 रन बनाये है जो की एक बहुत बड़ा आकड़ा भी है यही नही मेरे दोस्तों विराट कोहली एक ऐसे बल्लेबाज है जिन्होंने इतने कम मैचो में इतने ज्यादा रन बनाये है

5. महिला जयवर्धने (12650 रन)

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5  बल्लेबाज महिला जयवर्धने

दोस्तों जब भी श्रीलंका टीम के दिग्गज बल्लेबाज की बात आती है तो उनमे महिला जयवर्धने का नाम ज़रूर आता है क्योकि इन्होने श्रीलंका की तरफ से खेलते हुए बहुत सारे रन बनाये है कई बार तो ऐसा भी हुआ है की अपने अकेले दम पर श्रीलंका को बहुत सारे मैच भी जिताए है

अगर हम वनडे क्रिकेट में महिला जयवर्धने की बात करे तो उनका वनडे करियर बहुत शानदार रहा है 448 वनडे इंटरनेशनल मैच में 12650 रन बनाये है जो की इस बात को शाबित करता है की उन्होंने वनडे में श्रीलंका के लिए अहम योगदान भी दिया है बहुत सारे रन भी बनाये है |

4. सनथ जयसूर्या (13430 रन)

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 4  बल्लेबाज सनथ जयसूर्या

इस बात में तो कोई दौरे नही है की सनथ जयसूर्या एक अच्छे जाने माने बल्लेबाज रह चुके है इनके रहते श्रीलंका की टीम को एक अलग मुकाम में पहुच्या है वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबजो की बात हो तो उसमे सनथ जयसूर्या का नाम आना वाजिब है क्योकि उनका पूरा वनडे करियर सफल रहा जिसमे उन्होंने बहुत सारे रन भी बनाये है वनडे करियर में कुल 445 मैच खेल कर 13430 रन बनाये है जो की असल में बहुत ज्यादा है |

3. रिकी पॉन्टिंग (13704 रन)

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 3  बल्लेबाज रिकी पोंटिंग

कई साल से क्रिकेट में अपना दबदबा बनाने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम के दिग्गज या फिर कहा जाये एक महानतम बल्लेबाज रिकी पॉन्टिंग को तो आप सभी अच्छे से जानते ही होंगे इनकी कप्तानी में भी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने लगातार दो वर्ल्ड कप भी जीते है पॉन्टिंग एक अच्छे बल्लेबाज भी थे ,साथ ही अपने अकेले दम से ऑस्ट्रेलिया को कई सारे मैच भी जिताए है वनडे में कुल 375 मैच खेल कर 13704 रन बनाये है |

2. कुमार संघकारा (14234 रन)

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 2  बल्लेबाज कुमार संघकारा

श्रीलंका टीम के महान बल्लेबाजो की बात करे तो उसमे कुमार संघकारा का नाम सबसे ऊपर आता है क्योकि इन्होने श्रीलंका की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए बहुत सारे रन बनाये है अपने दम पर श्रीलंका को बहुत सरे मैच में जीत भी दिलाई है कुमार संघकारा ने 404 वनडे मैचो में 14234 रन बनाये है जिन्हें वर्ल्ड क्रिकेट में महानतम बल्लेबाज भी बनता है |

1 . सचिन तेंदुलकर (18426 रन)

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 1 बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर

ऐसा तो हो नही सकता है की सचिन तेंदुलकर का नाम कोई नही जानता हो इन्हें क्रिकेट का भगवान भी माना जाता है इस लिए क्योकि उन्हें भारत की तरफ से खेलते हुए टेस्ट और वनडे में ताबड़तोड़ रन भी बनाये है सचिन ने अपने प्रदर्शन से भारत में ही नही दुनिया में अपनी अलग पहचान बने है इनका क्रिकेट कैरियर बहुत बड़ा रहा है 463 वनडे मैच खेले है जिसमे 18426 रन बनाये है

हालाकि सचिन के मुताबिक जिस हिसाब से भारत के मोजुदा कप्तान विराट कोहली जिस हिसाब से प्रदर्शन करे है उसे देख कर तो यही लग रहा है सचिन का ये रिकॉर्ड टूट जायेगा ख़ैर जो भी हो लेकिन अभी तो सचिन के बराबर कौई बल्लेबाज नही है |

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment