तो केएल राहुल जा चुके थे, लग रहा था कि कोई नया कप्तान आएगा, लेकिन ऋषभ पंत पर 27 करोड़ की बोली लगाकर इतिहास तो रच दिया। क्योंकि ऋषभ पंत अब आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बन चुके हैं जिन पर इतनी बड़ी बोली लगी।
अब लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम भी तैयार हो चुकी है। कप्तान भी मिल गया है, विकेट कीपर भी मिल गया है, पैसा भी लुटाया है, लेकिन कुछ खिलाड़ियों को इस टीम ने सस्ते में भी पाया है।
लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम का चयन
तो एक नजर डाल लेते हैं लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम पर। पहले की बात करें तो निकोलस पूरण, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, आयुष बडोनी, मोहसीन खान को यहां पर रिटेन किया गया था। लेकिन दो दिन चली इस मेगा नीलामी में ऋषभ पंत पर 27 करोड़ खर्च दिए।
इसके अलावा आवेश खान जिन पर 9 करोड़ 75 लाख लगाए, अर्शदीप सिंह पर ₹1 करोड़ खर्चे, डेविड मिलर जो गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे, 75 करोड़ रुपए लगाए, अब्दुल समद 4 करोड़ 20 लाख, मिचल मास जो दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे, 3 करोड़ 40 लाख, शाहबाज अहमद पर 2 करोड़ 40 लाख, एडिन माक्रम पर 2 करोड़ रुपए में उनको खरीद लिया गया।
बेस प्राइस पर खरीदे गए खिलाड़ी
- शमार जोसफ (बेस प्राइस): 75 लाखएम सिद्धार्थ (बेस प्राइस): 30 लाखप्रिंस यादव: 30 लाखआकाश सिंह: 30 लाखदिग सिंह: 30 लाखहिम्मत सिंह: 30 लाख आर्यन जयल: 30 लाख
ऋषभ पंत के कप्तान बनने से टीम की उम्मीदें
तो यह अब लखनऊ की टीम है। कई सारे खिलाड़ी बेस प्राइस पर खरीदे गए हैं, लेकिन 27 करोड़ की एक मेगा बोली, मेगा ऑक्शन में लगाकर सबको चौका दिया था एलएसजी ने। अब ऋषभ पंत ही कप्तान होंगे, निकोलस पूरण तो नहीं लगता कि कप्तान होंगे। लेकिन एलएसजी की टीम में अब एक-दो खिलाड़ी और जुड़ सकते हैं। लेकिन यह टीम आपको कंप्लीट लग रही है, जो आईपीएल में आगे खेलते हुए नजर आएगी।
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है