हेलो दोस्तों में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम कौन से बड़े प्लेयर्स को टारगेट कर सकती है इसी के बारे में डिटेल में बात करेंगे तो दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं i 2025 के मेगा ऑक्शन में ज्यादा दिन का समय नहीं बचा है सभी टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट पहले ही जारी कर दी है।
IPL 2025: LSG ने जारी की टारगेट खिलाड़ियों की लिस्ट
इस बार ऑक्शन में काफी बड़े-बड़े सितारे सामने आने वाले हैं जिसमें भारत की ओर से Rishabh Pant, Shreyas Saiyar, KL Rahul तो वहीं विदेशी नामों में Jos Buttler, Tim David जैसे खिलाड़ियों के लिए टीमों के बीच में काफी जोरदार जंग देखने की पूरी-पूरी उम्मीद की जा रही है। तीन सीजन से टीम की अगुवाई करने वाले केएल राहुल से लखनऊ सुपर जायंट्स का जो नाता है वो छूट चुका है ऐसे में LSG को ऑक्शन में इस बार एक नए कप्तान की तलाश भी रहने वाली है इसके साथ ही कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो कि लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम की रडार में रह सकते हैं तो चलिए बात कर लेते हैं उन्हीं नामों के बारे में।
इसे भी पड़े : भारत पाकिस्तान का मैच कब है
LSG के लिए IPL 2025 मेगा ऑक्शन के टारगेट खिलाड़ी: कौन होंगे टीम के नए सितारे?
दो सीजन में अफगानी फास्ट बॉलर ने 25 विकेट निकाले थे रफ्तार के साथ-साथ नवीन के पास विकेट निकालने की काबिलियत मौजूद है जो उन्हें खास बनाती है। वहीं इस लिस्ट में अगला नाम है फिल शॉट का। केएल राहुल को रिलीज करने के बाद में लखनऊ को एक विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज की तलाश रहने वाली थी, यही वजह है कि मेगा ऑक्शन में लखनऊ की निगाहें फिल शॉर्ट पर बनी रहेगी।
शॉर्ट ने पिछले सीजन केकेआर को चैंपियन बनाने में एक अहम किरदार निभाया था। शॉर्ट ने 2024 में खेले 12 मैचों में 182 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 435 रन ठोके थे। वहीं दोस्तों इस लिस्ट में अगला नाम है ट्रेंट बोल्ट का। ट्रेंट बोल्ट की गिनती आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाजों में की जाती है। पावर प्ले के अंदर विकेट निकालने का हुनर बोल्ट को सबसे ज्यादा खास बनाता है
लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए मेगा ऑक्शन के टॉप 5 टारगेट खिलाड़ी
वहीं इस लिस्ट में अगला नाम है युजवेंद्र चहल का। युजवेंद्र चहल भी वह नाम है जिन पर लखनऊ सुपर जायंट्स बड़ा दाव खेल सकती है। चहल का प्रदर्शन पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए युजवेंद्र चहल का प्रदर्शन शानदार रहा था। वह अंत के ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी कर सकते हैं। 2024 में चहल ने 18 विकेट लिए थे और लखनऊ की धीमी विकेट पर यूजी जी के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं। वहीं इस लिस्ट में अगला नाम है वाशिंगटन सुंदर का।
सनराइजर हैदराबाद द्वारा रिलीज किए जाने के बाद में वाशिंगटन सुंदर पर भी लखनऊ सुपर जायंट्स की निगाहें रहने वाली हैं। सुंदर चार ओवरों का स्पेल फेंकने के साथ-साथ बल्ले से भी अहम योगदान दे सकते हैं। सुंदर की ऑलराउंडर काबिलियत को देखते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स उन पर मोटा पैसा खर्च कर सकती है। तो दोस्तों हमारे अकॉर्डिंग यह थे वो बड़े पांच नाम जिन पर एलएसजी की निगाहें रहने वाली हैं, तो इनको एलएसजी की टीम टारगेट करती हुई दिखाई दे सकती।
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है