आईपीएल 2025 यानि की इन्डियन प्रिमियम लीग जोकि अब बहुत बड़ा मेगा ऑक्सन देखने को मिलने वाला है तो अब ये नीलामी भारत में नही बल्कि विदेश में होने वाली है इसको लेकर BCCI ने पहले ही इस पुरे कार्यक्रम को घोषित कर दिया है जिसके लिए डेट ,टाइम और वेन्यु भी जारी हो चूका है तो अब ऐसे में आईपीएल से पहले प्लेयर्स रिटेंशन की गाइडलाइन क्या है तो आज के इस आर्टिकल के माध्यम से सभी के बारे में मै आपको बताने वाला हू
IPL 2025 मेगा ऑक्शन की फाइनल डेट, टाइम और वेन्यु हो चूका है जारी
सबसे पहले इस ऑक्सन की डेट की बात करे तो इस बार bcci ने ये बता दिया है की ये मेगा ऑक्सन नवंबर के आखरी हफ्ते में होने वाला है तो वही ये ऑक्सन 25 नवंबर और 26 नवंबर को होने वाला है
वेन्यु
वेन्यु की बात करे तो ये मेगा ऑक्सन का जो वेन्यु जारी किया है वो सऊदी अरब में मतलब UAE में होने वाला है
टाइम & लाइव
टाइम और लाइव स्ट्रीमिंग की बात करे तो ये बड़ी नीलामी दोपहर में होने वाली है और इस बात को bcci से जारी कर दिया है सभी आईपीएल की टीमो को ये बता दिया है
अब इसकी लाइव स्ट्रीमिंग की बात करे तो इसे आप जिओ सिनिमा पर लाइव देख सकते है टीवी की बात करे तो आप इसे स्टार स्पॉट्स पर लाइव देख सकते है
प्लेयर्स रिटेंशन
बात करे प्लेयर्स रिटेंशन की तो सभी आईपीएल की टीमो को बता दिया गया है की अपने अपने प्लेयर्स रिटेंश को लेकर जो इसकी डेट है वो 31 oct शाम 5 बजे तक रखी गई है
मै 3 सालो से कंटेंट राइटिंग का काम कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है