CSK की Retention List आई इन 6 ने कन्फर्म जगह बनाई लेकिन अब आप यही सोच रहे होंगे की आईपीएल में तो 4 खिलाडियों को ही रिटेन किया जाता है अब ये 6 खिलाड़ी कैसे तो ऐसे में BCCI और आईपीएल की फ्रेंचाइजी के साथ जो मीटिंग हुई थी उसमे ये फैसला हुआ और आईपीएल की फ्रेंचाइजी ने भी ये बात कही थी की हम जब अपनी टीम को बनाते है उसके बाद टीम जितने की ओर बढती है तो ऐसे में आप मेगा ऑक्सन करा देते है
और ये भी कहा गया की या तो आप मेगा ऑक्सन को बंद करिए या तो आप हमे ज्यादा से ज्यादा प्लेयर को रिटेन होने की अनुमति दीजिये ,तो ऐसे में हुआ क्या आगे पढिये
इसे भी पड़े : IPL 2025 की नीलामी से पहले बिके ये बड़े नामी खिलाडी
ऐसे में सभी टीमो को 6 प्लेयर को रिटेन करने की अनुमति भी मिल सकती है और RTM कार्ड का भी यूज करने मिल सकता है लेकिन अब इसमें भी बात ये है की आप RTM और रिटेंश दोनों को मिला के आप कुल 6 प्लेयर्स को रिटेन कर सकते है 4+2 का फार्मूला लग सकता है या तो 3-3 का भी फ़ार्मूल लग सकता है तो अब CSK की टीम किन किन को रिटेन कर सकती है निचे टेबल में देखे
IPL 2025: CSK की Retention List आई इन 6 ने कन्फर्म जगह बनाई
01. ऋतुराज गायकवाड़ | 02. MS धोनी | 03. मथिसा पथिराना |
04. रचीन रविन्द | 05. रविन्द्र जड़ेजा | 06. शिवम दुबे |
इसे भी पड़े : Duleep Trophy 2024: BCCI ने जारी किया दिलीप ट्रॉफी का शेड्यूल
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है