क्या रोहित शर्मा इस बार इतिहास रचेंगे
सबसे पहले हमें देखने मिलते है एक बड़े प्लेयर रोहित शर्मा दरहसल रोहित शर्मा मुंबई indians कि टीम को लास्ट इयर हि छोड़ने कि बाते पब्लिकली भी कर चुके है और ऐसे में इस बार हमें सबसे पहले देखने को मिलने वाले है जो कि आईपीएल के मेगा ऑक्शन में आयेंगे और मेगा ऑक्शन में आने के बाद ये बात भी कन्फर्म है कि रोहित शर्मा आईपीएल कि history के सबसे महंगे प्लेयर भी बनने को तैयार है क्युकि इस बार बैलेंस पर्स 140-150 करोड़ जाने वाला है जिसकी वजह से रोहित शर्मा हमें आसानी से 25-30 करोड़ में sold आउट होते हुए नज़र आने वाले है
हार्दिक पंड्या भी हमें ऑक्शन में देखने को मिलेंगे
दरहसल हार्दिक पंड्या को mi कि टीम ने इसीलिए कैप्टेंसी दी थी क्युकि उन्हें लगा था कि इंटरनेशनल फॉर्मेट में भी हार्दिक पंड्या हि उनके टीम कि कप्तानी करेंगे लेकिन अब क्युकि हार्दिक पंड्या को इंटरनेशनल T-20 और ODI दोनों से ही कैप्टेंसी कि ऑफ़ थीम स्कीम से बहार कर दिया गया है तो ऐसे में हार्दिक पंड्या भी हमें अब mi को छोड़ कर हमें ऑक्शन में देखने को मिलेंगे
इसे भी पड़े : IPL 2025 की नीलामी से पहले बिके ये बड़े नामी खिलाडी
कौनसी टीम लेकर जाएगी हार्दिक पंड्या को
पंजाब किंग्स गुजरात टाइटन्स और रॉयल चैलेंजर जैसे टीमे इनको टारगेट करते हुए नज़र आने वाली है इनके बाद इस लिस्ट में हमको देखने मिलता है लखनऊ सुपर जेन्ट्स के करंट कप्तान के एल राहुल का जहा पर के एल राहुल के अपने ओनर संजीव गोयंका के साथ लास्ट इयर जिस तरीके से डिस्ट्रीब्यूट हुआ था उसके बाद से यह बात कन्फर्म थी कि के एल राहुल LSG कि टीम को छोड़ ने वाले है और वर्तमान में के एल राहुल हमें RCB और PBKS जैसे टीमो के साथ लगातार बातचीत में देखने को मिल रहे है
ऋषभ पंत का
जहा पर dc कि टीम भी पहले स्पष्ट कर चुकी है कि ऋषभ पंत इस बार उनको रिलीज़ करने वाले है क्युकि ऋषभ पंत हमें dc कि टीम में बहुत ज्यादा कामियाब देखने को नहीं मिले थे इसके साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स कि टीम भी मेगा ऑक्शन के पहले ऋषभ पंत को अपनी टीम में शामिल करना चाहती है
इसे भी पड़े : नहीं लगेगा पैसा अब बिलकुल फ्री में देखे भारत की ये 4 बड़ी सीरीज
रविचंद्रन अश्विन का
जहा पर अश्विन हमें वर्तमान राजस्थान रॉयल्स कि टीम में देखने को मिलते है और इनके काफी अच्छी परफॉरमेंस के बावजूद ये बात फिक्स है कि राजस्थान रॉयल्स चाह कर भी इनको रिटेन नहीं कर पायेगी क्युकि इस बार मेगा ऑक्शन होने वाला है और ऐसे अश्विन ने भी डिमांड कि है कि ये अपने करियर का आखिरी आईपीएल सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेलना चाहते है जहा से इनके आईपीएल और क्रिकेट कि जर्नी स्टार्ट हुई थी
शुभमन गिल
शुभमन गिल जो कि वर्तमान में गुजरात टाइटंस टीम के कैप्टेन है लेकिन इनको अभी से हि ट्रेड कि अनुरोध हमें पंजाब किंग्स कि साइड से देखने को मिल रही है इसके साथ हि रिपोर्ट्स ये भी है कि GT कि टीम भी अब शुभमन गिल को कैप्टेन के तौर में नहीं देख रही है तो ऐसे में काफी ज्यादा संभावना है कि शुभमन गिल मेगा ऑक्शन में हमें अपना नाम देते हुए नज़र आयेंगे और उसके बाद ये हमें शायद पंजाब के नए कप्तान बनते हुए नज़र आये
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है