T20 World Cup 2026 के लिए इटली ने पहली बार क्वालीफाई कर इतिहास रच दिया है। यह वो टीम है जिसे कभी क्रिकेट की दुनिया में गंभीरता से नहीं लिया गया था, लेकिन अब इटली ने सबको चौंकाते हुए T20 वर्ल्ड कप में अपनी जगह बना ली है। यूरोपियन क्वालीफायर में इटली ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए स्कॉटलैंड जैसी मजबूत टीम को हराया और रनरेट के दम पर पहली बार T20 World Cup का टिकट कटवाया।
Joe Burns की कप्तानी
इटली की इस सफलता की सबसे बड़ी वजह हैं जो बर्न्स, जो कभी ऑस्ट्रेलिया की नेशनल टीम के लिए टेस्ट और वनडे क्रिकेट खेल चुके हैं। साल 2020-21 में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली गई थी, तब Joe Burns ने ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग की थी। लेकिन अपने भाई की मौत के बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट से दूरी बना ली और अपने भाई के क्लब क्रिकेट इतिहास को आगे बढ़ाने के लिए इटली की तरफ से खेलने का फैसला किया। अब वो इटली के कप्तान हैं और टीम को पहली बार वर्ल्ड कप तक पहुंचा चुके हैं।
read more: वर्ल्ड क्लब चैंपियनशिप 2026: IPL, PSL, BBL की चैंपियन टीमें टकराएंगी एक नई ग्लोबल T20 लीग में
T20 वर्ल्ड कप 2026 की मेजबानी कहाँ है
T20 वर्ल्ड कप 2026 भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में आयोजित होगा। यह मेगा टूर्नामेंट फरवरी और मार्च 2026 के बीच खेला जाएगा और कुल 20 टीमें इस वर्ल्ड कप में हिस्सा लेंगी। फिलहाल 15 टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं, जबकि पांच और टीमें क्वालीफायर टूर्नामेंट्स के ज़रिए चुनी जाएंगी।
अब तक की क्वालीफाई टीम
भारत और श्रीलंका मेज़बान होने के कारण पहले ही क्वालीफाई कर चुके हैं। इनके अलावा T20 वर्ल्ड कप 2024 की टॉप 8 टीमों में से 7 टीमें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, वेस्ट इंडीज, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान, अमेरिका और बांग्लादेश ने अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं T20 रैंकिंग के आधार पर पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और आयरलैंड ने क्वालीफाई किया है। कनाडा ने अमेरिकन क्वालीफायर, जबकि नीदरलैंड्स और इटली ने यूरोप क्वालीफायर से क्वालीफाई किया है।
बची हैं सिर्फ 5 टीमें, किसे मिलेगा टिकट?
अब दो टीम अफ्रीका क्वालीफायर से और तीन टीमें एशिया क्वालीफायर से T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए चुनी जाएंगी। इसके बाद सभी 20 टीमें तय हो जाएंगी और मुकाबला शुरू होगा।
इटली की इस एतिहासिक एंट्री ने वर्ल्ड कप 2026 को पहले ही रोमांचक बना दिया है। अब देखना ये है कि जो बर्न्स की कप्तानी में इटली की टीम मैदान पर किस तरह का प्रदर्शन करती है
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है