चैंपियंस ट्रॉफी हो सकती है कैंसिल, जय शाह ने की ICC से शिकायत pakistan का ‘POK’ प्लान हुआ चौपट

BCCI के सेक्रेटरी जय शाह पाकिस्तान की हरकतों पर गुस्सा हैं और उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल अर्थात् ICC से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अर्थात् PCB की शिकायत भी की है. जानिए आखिर कैसे चैंपियंस ट्रॉफी होगी कैंसिल..! जय शाह ने किया ‘पाक’ का ‘POK’ प्लान चौपट

चैंपियंस ट्रॉफी हो सकती है कैंसिल

बता दें की BCCI ने सिक्योरिटी के रीज़न के चलते ICC से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को हाइब्रिड मॉडल पर करवाने की मांग की थी लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ऐसा करने से साफ़ मना कर दिया था. यदि PCB हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार नही होता है तो सकता है की चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान से कैंसिल कर किसी और कंट्री में शिफ्ट कर दी जाये हालाँकि ICC की ओर से इसको लेकर कोई ऑफिसियल अपडेट अभी तक नही आई है.

चैंपियंस ट्रॉफी हो सकती है कैंसिल, जय शाह ने की ICC से शिकायत pakistan का 'POK' प्लान हुआ चौपट

जय शाह ने की ICC से शिकायत pakistan का ‘POK’ प्लान हुआ चौपट

दरअसल पाकिस्तान वाले POK अर्थात् उनके कब्जे वाले कश्मीर में चैंपियंस ट्रॉफी का टूर प्लान कर रहे थे जिसे लेकर जय शाह गुस्सा हो गए और उन्होंने इसको लेकर इनकी शिकायत लगा दी. PCB ने सोशल मिडिया के जरिये इस खबर की घोषणा की और इस घोषणा के कुछ ही वक्त बाद जय शाह ने मसला ICC में उठा दिया. एक सोर्स ने इस बारे में टाइम्स ऑफ़ इंडिया से कहा-

“जय शाह को उस पोस्ट से आपत्ति है उन्होंने इस ट्रॉफी को POK के शहरों में घुमाने के प्लान की कड़ी आलोचना की है साथ ही ये भी कहा की schedule ICC से आता है, इसलिए पाकिस्तान को इसे शेयर नही करना चाहिए. सारा काम कायदे से और सही चैनल्स के द्वारा होना चाहिए”.

PCB द्वारा 14 नवम्बर को यह शेड्यूल सोशल मिडिया पर जारी किया गया था, इसमें POK में मौजूद 3 शहरों का भी ज़िक्र था. PCB ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा –

“तैयार हो जाओ पाकिस्तान, ICC चैंपियंस ट्रॉफी का टूर 16 नवम्बर से इस्लामाबाद में शुरू हो रहा है. स्कार्दू, मूर्री, हुन्ज़ा और मुज़फ्फराबाद जैसी सुन्दर जगहों से भी होकर गुजरेगा. 16 से 24 नवम्बर तक साल 2017 में सरफराज खान द्वारा ओवल में जीती गयी ट्रॉफी के दीदार कीजिये”.

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment