तो कैसे हो दोस्तो आईपीएल 2025 का खुमार चढ़ चुका है और इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपने कोचिंग स्टाफ में एक बड़ा नाम जोड़ लिया है। वेस्टइंडीज के दिग्गज पूर्व गेंदबाज ओटिस गिब्सन को टीम का असिस्टेंट कोच नियुक्त किया गया है। केकेआर ने यह घोषणा रविवार को की, जिससे फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। गिब्सन के जुड़ने से केकेआर की गेंदबाजी और भी घातक होने वाली है!
गिब्सन का शानदार क्रिकेट करियर
दोस्तो, ओटिस गिब्सन का नाम वेस्टइंडीज क्रिकेट के इतिहास में बड़े सम्मान के साथ लिया जाता है। 55 वर्षीय यह पूर्व क्रिकेटर एक बेहतरीन तेज गेंदबाज रहे हैं, जिन्होंने फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में 650 से ज्यादा विकेट चटकाए हैं। गिब्सन ने 1995 से 1999 तक वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट और वनडे क्रिकेट खेला। हालांकि, क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उन्होंने कोचिंग की दुनिया में कदम रखा और यहां भी शानदार सफलता हासिल की।
गिब्सन का कोचिंग करियर
गिब्सन सिर्फ एक अच्छे खिलाड़ी ही नहीं बल्कि एक बेमिसाल कोच भी हैं। उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच के रूप में दो कार्यकाल (2007-10 और 2015-17) पूरे किए। उनके मार्गदर्शन में इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया।
इसके अलावा, गिब्सन ने 2010 से 2014 तक वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के हेड कोच के रूप में काम किया। इसी दौरान उन्होंने 2012 में वेस्टइंडीज को टी20 वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई।
इतना ही नहीं, 2017 से 2019 तक गिब्सन ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के हेड कोच के रूप में अपनी सेवाएं दीं। इसके बाद वह दुनिया भर की विभिन्न टी20 फ्रेंचाइजी के साथ बतौर कोच जुड़े रहे। अब केकेआर में उनकी एंट्री से टीम को बड़ी मजबूती मिलने की उम्मीद है।
KKR के कोचिंग स्टाफ में और कौन-कौन हैं?
दोस्तो, गिब्सन के आने से केकेआर का कोचिंग स्टाफ और भी मजबूत हो गया है। इस टीम में पहले से ही कई बड़े नाम मौजूद हैं:
- हेड कोच: चंद्रकांत पंडित
- मेंटॉर: ड्वेन ब्रावो
- गेंदबाजी कोच: भरत अरुण
- स्पिन-बॉलिंग कोच: कार्ल क्रो
अब गिब्सन के जुड़ने से केकेआर की तेज गेंदबाजी को एक नई धार मिलेगी, जो टीम को आईपीएल 2025 में बड़ी मजबूती देगा
केकेआर की जीत की उम्मीदें बढ़ीं
दोस्तो, कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस सीजन में अपनी तैयारियों को और पुख्ता कर लिया है। गिब्सन की कोचिंग का अनुभव और उनकी रणनीतिक समझ केकेआर को जीत की ओर ले जाने में महत्वपूर्ण साबित हो सकती है। इस बार टीम में स्टार खिलाड़ी और मजबूत कोचिंग स्टाफ का जबरदस्त तालमेल देखने को मिलेगा।
अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या गिब्सन के मार्गदर्शन में केकेआर आईपीएल 2025 की ट्रॉफी जीत पाएगा या नहीं? आप क्या सोचते हैं, दोस्तो? क्या केकेआर इस साल अपना तीसरा खिताब जीत पाएगा? हमें कमेंट में जरूर बताएं
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है