KKR vs DC Dream11 Prediction in Hindi, 47th Match, Fantasy Cricket, Pitch Report, Dream11 Team
KKR vs DC Dream11 Prediction in Hindi
KKR vs DC के बीच यह मैच 29 अप्रैल को कोलकाता ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जायेगा यह आईपीएल का 47 वा मैच होगा, यह मैच श्याम 7:30 PM (IST) बजे खेला जायेगा आप इसे अपने मोबाइल में jio cinema ऐप पर बिलकुल फ्री देख सकते है
KKR vs RR मैच की जानकारी
मैच | कोलकाता नाइट राइडर्स vs दिल्ली कैपिटल |
दिनांक | 29 अप्रैल 2024 |
समय | 7:30 PM (IST) |
स्टेडियम | कोलकाता ईडन गार्डन |
(KKR vs DC) इस ग्राउंड की पिच रिपोर्ट
ईडन गार्डन्स ने मौजूदा सीजन में केवल दो मैच खेले गए है आखिरी मैच केकेआर और दिल्ली कैपिटल के बीच खेला गया था। दोनों मुकाबले में बल्लेबाजों ने ठीक-ठाक रन बनाए हैं वहीं इस पिच में गेंदबाजों की जमकर पिटाई हुई, सोमवार के मैच में गेंदबाजो के लिए विकेट भी और बल्लेबाजी के लिए रन शानदार होने की उम्मीद है लेकिन गेंदबाजो को कड़ी मेहनत करनी होगी वही जैसे जैसे रात में मैच होने के कारण ओस भी एक अहम फैक्टर होने लगता है जिससे की गेंदबाजो को दिक्कत पैदा होती है
इस मैच में मौसम कैसा रहेगा
कोलकाता में मौसम साफ रहने की उम्मीद जताई जा रही है। फैंस को पूरे 20 ओवर का मैच देखने को मिल सकता है। दर्शक और खिलाड़ियों को गर्मी के कारण थोड़ी बहुत मुश्किल हो सकती है, दिन का तापमान 32 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। मैच के दौरान बारिश की कोई उम्मीद नहीं है। ह्यूमिडिटी लगभग 46% रहेगी और हवा की रफ्तार 10 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी।
KKR की संभावित playing 11
फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।
DC की संभावित playing 11
शाई होप, पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, खलील अहमद, एनरिक नॉर्किया |
KKR vs DC दोनों टीम के खिलाड़ियों के पिछले मैच के रिकॉर्ड
पिछले मैच में Philip Salt ने 37 बाल में 202.7 के स्ट्राइक रेट से 75 रन बनाये
RUSSELL पिछले मैच में नहीं चले तो इस मैच में जरुर चल सकते है ये खिलाडी आपको बोलिंग और बत्टिंग से पॉइंट जरुर देगा
Shreyas Iyer फ़िलहाल सभी मैच में 30 से 60 के बीच रन बना रहे है इनको भी ग्रैंड लीग में ले सकते है
सुनील नारायण सबसे बेस्ट पिक खिलाडी हो सकते है जो दोनों तरफ से पॉइंट दे सकते है इसके अलावा ANUKUL ROY को भी ले सकते है
दिल्ली कैपिटल में ईशान किशन बेस्ट पिक हो सकते है इन्होने पिछले मैच में 14 बाल में 20 रन बनाये थे ये भी सभी मैच में औसतन चल रहे है
तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव बेस्ट पिक प्लेयर है इनको लेना ना भूले
बोलिंग में जसप्रीत बुमराह बेस्ट प्लेयर है और स्पिन में पियूष चावला बेस्ट pickup हो सकते है साथ ही नुवान THUAHARA को देख सकते है
KKR vs DC dream11 में टॉप खिलाडी
KKR टॉप खिलाडी
- बैट्समेन : सुनील नरेन, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, फिलिप साल्ट, श्रेयस अय्यर
- बॉलर : मिट्चेल स्टार्क, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, हर्षित राना
DC टॉप खिलाडी
- बैट्समेन : पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ऋषभ पंत
- बॉलर : इशांत शर्मा, खलील अहमद ,ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल
कोलकाता ईडन गार्डन में स्कोर
आईपीएल में ईडन गार्डन्स पर अब तक 88 मैच खेले जा चुके है। लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने अब तक 52 मैचों में जीत हासिल की है। इस मैदान अब तक भी मैच ऐसा नहीं हुआ है जिसका रिजल्ट नहीं निकला हो।
1st Inning में औसतन स्कोर – इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर केवल 160 है।
कुल मैच 88
पहले बल्लेबाजी करनी वाली टीम ने जीता 36
दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता 52
टॉस जीतने वाली टीम ने जीता 46
टॉस हारने वाली टीम ने जीता 41
नो रिजल्ट 0
हाईएस्ट टीम टोटल 235/4
लोएस्ट टीम टोटल 49
पहली पारी का औसत स्कोर 160
सबसे बड़ा लक्ष्य जिसका सफलतापूर्वक से पीछा किया गया हो 201
KKR vs DC dream11 Team
KKR vs DC dream11 Team
KKR vs DC संभावित विजेता
KKR इस मैच को जीत सकता है
DISCLAIMER : इसमें खेल में आर्थिक जोखिम संभव है इस गेम की लत भी लग सकती है कृपया अपनी जिम्मेदारी से खेले, आप अपने आर्थिक जोखिम के स्वम भागीदार होगे.
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है