KKR vs LSG ड्रीम11 प्रेडिक्शन, 54th मैच, प्लेयिंग11, फैंटेसी क्रिकेट टिप्स, और पिच रिपोर्ट, ड्रीम11 टीम
KKR vs LSG Dream11 Prediction in Hindi
KKR vs LSG के बीच यह मैच 05 मई को एकान क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेला जायेगा यह आईपीएल का 54 वा मैच होगा, यह मैच श्याम 7:30 PM (IST) बजे खेला जायेगा आप इसे अपने मोबाइल में jio cinema ऐप पर बिलकुल फ्री देख सकते है
KKR vs LSG मैच की जानकारी
मैच | KOlkata Knight Riders vs Lucknow Super Giants |
दिनांक | 05 मई 2024 |
समय | 7:30 PM (IST) |
स्टेडियम | एकान क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ |
(KKR vs LSG) इस ग्राउंड की पिच रिपोर्ट
एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ की पिच बल्लेबाजी के लिए इस सीजन में काफी अच्छी साबित हुई है. इस ग्राउंड पर पहले दो मैचों में बल्लबाजों ने काफी रन बनाए हैं. हालांकि, जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा पिच धीमी हो जाएगी. जिसके चलते स्पिनरों को मदद मिलेगी. यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी जिससे की उनको स्कोर भी अच्छा खासा मिलता है
इस मैच में मौसम कैसा रहेगा
लखनऊ का मौसम साफ रहने वाला है। दिन के समय यहां का तापमान 37 डिग्री के आसपास बना रहेगा, तो वहीं शाम में यह गिरकर 19 डिग्री तक पहुंच सकता है। मैच के दिन बारिश होने की कोई भी संभावना नहीं है, तो फैंस को पूरा 40 ओवर का मैच देखने को मिलेगा। मैच के दौरान लगभग 6-8 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।
KKR की संभावित playing 11
फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।
LSG की संभावित playing 11
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, आयुष बदोनी, शिवम मावी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान और शमर जोसेफ.
KKR vs LSG दोनों टीम के खिलाड़ियों के पिछले मैच के रिकॉर्ड
पिछले मैच में Venkatesh Iyer ने 52 बाल में 134.62 के स्ट्राइक रेट से 70 रन बनाये
Narine पिछले मैच में नही चले तो इस मैच में जरुर चल सकते है ये खिलाडी आपको रन से पॉइंट जरुर देगा
Shreyas Iyer फ़िलहाल सभी मैच में 30 से 50 के बीच रन बना रहे है उससे ज्यादा भी बना रही है इनको भी ग्रैंड लीग में ले सकते है
Rinku Singh से बेस्ट पिक खिलाडी हो सकते है जो दोनों तरफ से पॉइंट दे सकते है इसके अलावा Manish Pandey को भी ले सकते है
KL Rahul भी हेड बेस्ट पिक हो सकते है इन्होने पिछले मैच में अच्छे रन बनाये थे ये भी सभी मैच में औसतन चल रहे है
Marcus Stoinis और Deepak Hooda बेस्ट पिक प्लेयर है इनको लेना ना भूले
बोलिंग में Krunal Pandya ,Ravi Bishnoi ,Mayank Yadav ,Naveen UL Haq काफी अच्छे है |
KKR vs LSG dream11 में टॉप खिलाडी
KKR टॉप खिलाडी
- बैट्समेन :सुनील नरेन, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, फिलिप साल्ट, श्रेयस अय्यर
- बॉलर : मिट्चेल स्टार्क, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, हर्षित राना
LSG टॉप खिलाडी
- बैट्समेन : क्विंटन डी कॉक , केएल राहुल , आयुष बदोनी , मार्कस स्टॉयनिस
- बॉलर : शामर जोसेफ , नवीन उल हक , रवि बिश्नोई ,कृणाल पंड्या
एकान क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में स्कोर
आईपीएल में एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में स्कोर पर अब तक 07 मैच खेले जा चुके है। लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने अब तक 04 मैचों में जीत हासिल की है। इस मैदान अब तक भी मैच ऐसा नहीं हुआ है जिसका रिजल्ट नहीं निकला हो।
1st Inning में औसतन स्कोर – इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर केवल 133 है उच्चतम स्कोर 199 सबसे कम कुल स्कोर 108 है।
कुल मैच 07
पहले बल्लेबाजी करनी वाली टीम ने जीता 03
दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता 04
टॉस जीतने वाली टीम ने जीता 04
टॉस हारने वाली टीम ने जीता 03
हाईएस्ट टीम टोटल 199
लोएस्ट टीम टोटल 108
पहली पारी का औसत स्कोर 133
KKR vs LSG dream11 Team
KKR vs LSG dream11 Team
KKR vs LSG संभावित विजेता
KKR इस मैच को जीत सकता है
DISCLAIMER : इसमें खेल में आर्थिक जोखिम संभव है इस गेम की लत भी लग सकती है कृपया अपनी जिम्मेदारी से खेले, आप अपने आर्थिक जोखिम के स्वम भागीदार होगे.
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है