भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतकर साउथ अफ्रीका की उम्मीदों को एक जोरदार झटका दिया है पहली बार ये टीम वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने वाली इस टीम का सपना रोहित शर्मा की टीम ने तोड़ा और इसकी आवाज पूर्व क्रिकेटर ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया देकर निकाली है और क्यों ना निकले जिस तरह भारतीय टीम और करोडो भारतीयो के सपनो को कल शनिवार को टीम इंडिया ने पूरा कर दिखाया है
T20 वर्ल्ड कप 2024 के फ़ाइनल में हार के जबड़े से जीत छीन ली टीम इंडिया ने ये सभी टीम की बस की बात नही है बस ये शानदार कमाल रोहित की टीम इंडिया ही कर सकती है और कल फ़ाइनल में करके भी बताया है
इसे भी पड़े : गौतम गंभीर के कोच बनते ही किसे होंगा फायदा किसको नुकसान क्या है पूरी खबर देखिये
वो कहते है ना की जिंदगी आपको एक बार सहेंषा बनने का मौका देती है वो एक मौका जो कुछ इंच की दुरी पर होता है वो एक मौका जो कुछ कदम के फासलो से तय होता है वो एक मौका जो हार की दहलीज में खड़े होने के बाद भी आप जीत को छीन लेते है जी हां शनिवार को देर रात करोडो हिन्दुस्तानियों के दिलो में अपनी जगह बनाई जब इन 11 खिलाडियों को लगने लगा की वही पुरानी रीत दोहराई जा रही है तो एक एक करके बटौर ना शुरू किया
तब कोई बुमराह था जिसने अपनी लहराती हुई गेंदों से मौके का पहला दरवाजा खोला था ,कोई अर्शदीप था जिसने अपने जवा कंधो पर करोडो हिन्दुस्तानियों का बोझ सहा ओर किफायती गेंद डाली थी ,कोई सूर्या था जिसने बाउण्डरी में खड़े होकर अविश्वश्नीय कैच को पकड़ा था जिसने हर और जीत की सीमा को तय कर दी थी ,कोई तो हार्दिक पंड्या था जिसे मैदान में घुसते ही बहुत बुरा भला सुनाते थे उसी ने अंतिम गेंदों पर तम्मा देश वासियों की नस को लेकर दौड़ रहा था
और तो और क्लासेन ,मिलर जैसे बड़े दिग्गज बल्लेबाजो का काल भी बन गया था ,और कोई तो था जिसने पुरे टुर्नामेंट नही चला लेकिन कल ऐसा चला की सब के होश भी उड़ा दिए थे जिसे लोग (किंग) विराट कोहली के नाम से भी जानते है ,और आखिर में वो कप्तान था जो इस जंग को जीत जाने के बाद मैदान में ही नग मस्तक होकर अपने आशु को बहने दे रहा था उनके इस अंशुओ के साथ जैसे लग रहा था कि तम्मा हिन्दुस्तानी उस वर्ल्ड कप को अपने हाथो में उठाये थे
जिंदगी ने इन्हें एक मौका दिया हीरो बनने का और इन्होने उस मौके को दोनों हाथो से लपका था और इसे लपकते ही टीम इंडिया जीत गई जीतते ही हिंदुस्तान की टीम के चाहने वालो का जश्न मन्ना शुरू हो गया वही साऊथ अफ्रीका और उनकी टीम गम में डूब चुकी थी |
इसे भी पड़े :
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है