रोहित ,कोहली, धोनी नीलामी से अब क्या मिला अब आप भी यही सोच रहे होंगे की किसको क्या मिला किसका क्या बिक गया तो दरअसल बात ये है की रोहित ,विराट ,धोनी हो तो के एल राहुल और उनकी पत्नी आथिया सेठी की तरफ से बच्चो की मदत करने के लिए के चैरेटी की मद्दत करने के लिए एक नीलामी आयोजित होती है
जिसमे विराट कोहली ,MS धोनी ,के एल राहुल ,राहुल द्रविंड ,रोहित शर्मा इन लोगो का कुछ ना कुछ सामान था जिसको नीलाम किया गया था और उससे जो पैसे आये उसे उन बच्चो को बाट दिया जाता है ,तो अब किसकी किस सामान से क्या नीलामी हुई किस नीलामी से कितना पैसा मिला ये मै आपको आज के इस आर्टिकल के माध्यम से बताता हू
बिक गई कोहली-राहुल की जर्सी रोहित-धोनी का बल्ला भी नीलाम
01. विराट कोहली (जर्सी)
सबसे पहले बात करे तो विराट कोहली की जर्सी भाई विराट कोहली की जर्सी है किंग कोहली की जर्सी है कोई आम जर्सी तो नही है एक जर्सी के लिए लाखो रुपय लगाने के लिए लोग तैयार होते है की भाई मुझे मिले मुझे मिले तो अब ऐसे में विराट कोहली की जर्सी 18 नंबर वाली इसको नीलम किया गया तो मिले 40 lakh रुपय इस जर्सी से मिले थे
इसे भी पड़े : IPL 2025: RCB, PBKS और LSG के नए कप्तान घोषित
विराट कोहली (ग्लफ्स)
फिर बात करे तो दुसरे नंबर पर रहे विराट कोहली के ग्लफ्स जोकि एक मैच में ही यूज हुए थे उस ग्लफ्स को भी बेचा गया था तो ये नॉर्मली देखे तो ये ग्लफ्स आपको 10 हजार के मिल सकते है लेकिन जिस ग्लफ्स को विराट ने पहला था वो नीलामी में बीके 28 lakh रुपय दिए है तो ऐसे में देखे तो कोहली की दो सामान की नीलामी से 70 lakh रुपय आ गये है
02. रोहित शर्मा (बैट)
फिर देखे तो इसमें रोहित शर्मा का बैट भी सामिल है तो देखे तो उनका ये बल्ला 24 lakh रुपय का बिका है आम तौर में देखे तो इस बल्ले की कीमत 55 हजार से 1 lakh तक होती है लेकिन नीलामी में रोहित का बैट 24 lakh रुपय का बिका है
इसे भी पड़े : IPL 2025 के लिए RR ने सभी इंडियन खिलाड़ियों की रिलीज लिस्ट जारी की
03. MS धोनी (बैट)
इसके बाद आता है MS धोनी का बल्ला जिस बल्ले से ये खेलते थे लेकिन धोनी के पास बैट देखे तो बहुत है ऐसे में के एल राहुल को कहा की ठीक है एक बैट तू ले जाके इसको नीलम कर दे जो पैसा आये बच्चो को दे दे तो ऐसे में धोनी का एक बैट 13 lakh रुपय का बिका है नीलामी में तो देख सकते है की धोनी की डिमांड अभी भी है
04. राहुल द्रविंड (बैट)
अब फिर राहुल द्रविंड जोकि टीम इंडिया के वर्ल्ड कप विनर कोच इतना पुराना सपना साकार किया तो ये भी डिमांड में है इनकी भी अभी भी डिमांड है तो ऐसे में द्रविंड का जो बैट है वो 11 lakh रुपय में बिका है
05. के एल राहुल (जर्सी)
अब आती है के एल राहुल की जर्सी जोकि किसी से कम नही है ये भी 11 lakh रुपय में बिकी है ,तो अब देखे तो जो ये 1 करोड़ से उपर का जो पैसा जमा हुआ है वो चैरिटी में दिया जायेगा |
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है