दोस्तों साल 2022 में भारतीय टीम से काफी उम्मीदे थी उम्मीद के मुताबिक ही भारतीय टीम का परर्फोर्मेश भी रहा था लेकिन सेमी फ़ाइनल में आके भारतीय टीम भी पिछड गई भारतीय टीम का सफ़र भी ख़त्म हो गया भले ही इस बार भारतीय टीम वर्ल्ड कप नही जीत पाई लेकिन इस बार भारत एक बार ये कारनामा तो कर चूका है ,क्या आप जानते है की भारत ने T20 वर्ल्ड कप कब जीता था , इसके अलावा किन किन टीमो ने अब तक T20 ट्रॉफी जीती है तो आईये जानते है
T20 वर्ल्ड कप विजेता लिस्ट
2007 इंडिया
T20 वर्ल्ड कप का आयोजन पहली बार साल 2007 में किया गया था पहले T20 वर्ल्ड कप का फ़ाइनल भारत और पाकिस्तान के बिच खेला गया था फ़ाइनल में ज्यादातर समय पाकिस्तान का ही पलड़ा भारी रहा था लेकिन मैच के अंतिम ओवर में मैच एक दम से पलट गया और भारतीय टीम बेहद कड़े मुकाबले को 5 रनों के अंतर से जितने में कामियाब रही थी इस जीत के हीरो इरफ़ान पठान रहे थे जिन्हें मैन ऑफ दा मैच चुना गया था |
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गौतम गंभीर द्वारा खेली गई 54 गेंदों 75 रन के बेहतरीन पारी के दम पर 5 विकेट खोकर 157 रन बनाये थे जवाब देने ई पाकिस्तान की टीम 152 रनो में आल आउट हो गई थी और भारत ने पहली बार T20 वर्ल्ड कप 5 रनों से अपने नाम किया था |
2009 पाकिस्तान
T20 वर्ल्ड कप का आयोजन इंगलैंड में हुआ था पाकिस्तान लगातार दूसरी बार T20 वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में जगह बनाने में कामियाब हुआ था जब कि वही श्रीलंका की टीम पहली बार फ़ाइनल में पहुची थी इसमें श्रीलंका की टीम ने पहली बार बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 138 रन बनाये थे वही जवाब देने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 18.4 ओवर में हि सिर्फ 2 विकेट खोकर ही 149 रन बनाया और वर्ल्ड कप अपने नाम किया था |
2010 इंग्लैंड
2010 T20 वर्ल्ड कप का आयोजन वेस्ट इंडीज में किया जा रहा था इस बार दो नई टीम आमने सामने थी ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने बेहतरीन प्रदर्शन कर फ़ाइनल में अपना स्थान पक्का किया था फ़ाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाडियों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 147 रन बनाये थे
जवाब में इंग्लैंड के खिलाडियों ने 17 ओवर में ही सिफ 3 विकेट खोकर 148 रन बनाये बेहद ही आसानी से 7 विकेट से ये मैच जीत लिया तरह ये पहला मौका था जब क्रिकेट का जन्मदाता कहे जाने वाला इंग्लैंड वर्ल्ड कप को जितने में कामियाब रहा था |
इसे भी पड़े : T20 वर्ल्ड कप से पहले इंडिया के फ्लॉप 5 ने टेंशन बड़ाई
2012 वेस्ट इंडीज
2012 वेस्ट इंडीज T20 वर्ल्ड कप का आयोजन श्रीलंका में किया गया था इस बार ऐसी टीम चैम्पियन बनके सामने आई जिसकी किसी को उम्मीद नही थी 2009 T20 वर्ल्ड कप की फाइनलिस्ट में रही श्रीलंका की टीम एक बार फिर से फ़ाइनल में जगह बनाने में कामियाब रही थी ,और उम्मीद भी की जा रही थी की श्रीलंका की टीम ज़रूर वर्ल्ड कप अपने नाम करेगी मगर फ़ाइनल में वेस्ट इंडीज ने श्रीलंका को इतने बुरे तरीके से हराया जिसकी कोई कल्पना भी नही कर सकता है
वेस्ट इंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर सिर्फ 137 रन ही बना पाई थी लक्ष्य आसन था लेकिन श्रीलंका की टीम 101 रन पर ही आल आउट हो गई थी पहली बार वेस्ट इंडीज 36 रनों से वर्ल्ड कप जितने में कामियाब हुई थी |
2014 श्रीलंका
T20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम एक बार फिर फ़ाइनल में पहुचने में कामियाब हुई थी और इस बार बांग्लादेश में खेले गये वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था और टीम फ़ाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी थी ओर दूसरी तरफ ये तीसरी बार था की श्रीलंका की टीम फ़ाइनल में पहुची थी पिछली दो बार तो श्रीलंका को हार का सामना करना पड़ा था मगर तीसरी बार श्रीलंका ने मौका नही गवाया था और भारतीय टीम को 6 विकेट से मात देते हुये वर्ल्ड कप अपने नाम किया था |
2016 वेस्ट इंडीज
T20 वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में हो रहा था होस्ट टीम होने के नाते भारतीय टीम एक बार फिर से फैवरेट थी मगर इस बार भी भारतीय टीम के मुताबिक प्रदर्शन नही कर पाई फ़ाइनल में जगह बनाने में ना काम रही दूसरी तरफ दो ऐसी टीम ने फ़ाइनल में जगह बनाई जो पहले भी अपने नाम वर्ल्ड कप किया है ,
इंग्लैंड टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 155 रन बनाये थे जवाब में वेस्ट इंडीज की हालत 19 ओवर तक बेहद खस्ता थी माना जारा था की इंग्लैंड ही जीत जाएगी लेकिन 20 वे ओवर कि 4 गेंदों में लगातार 4 छक्के जड़ते हुए कार्लोस ब्रेथवेट ने मैच को एक दम से पलट कर रख दिया था और वेस्ट इंडीज टीम ने वर्ल्ड कप को अपने नाम किया था |
2021 ऑस्ट्रेलिया
इस बार वर्ल्ड कप की मेजबानी UAE और ओमान के पास थी इसमे फ़ाइनलिस्ट ऑस्ट्रेलिया तथा न्यूजीलैंड थी न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 4 विकेट खोकर 172 रन का बड़ा स्कोर बनाया था T20 वर्ल्ड कप फ़ाइनल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर था यह न्यूजीलैंड का पल्ह्डा काफी भारी था मगर ऑस्ट्रेलिया टीम ने पलटवार करते हुए सिर्फ 18.5 ओवर में 2 विकेट खोकर 8 विकेट के बड़े अंतर से , ये वर्ल्ड कप को भी अपने नाम कर लिया ,
इस मैच में न्यूजीलैंड के खिलाड़ी केन विलियमसन ने 48 गेंद में 85 रन बनाये जबकि ऑस्ट्रेलिया टीम की जीत में डेविड वार्नर 53 रन तथा मिचेल मार्श ने 77 रनों कि पारी के कमाल से ही हुआ था |
2022 इंग्लैंड
दोस्तों साल 2022 के वर्ल्ड कप में जहा जिम्बाम्बे ने पाकिस्तान , नीदरलैंड ने साऊथ अफ्रीका ,आयरलैंड ने इंग्लैंड जैसे टीमो को हराकर ये दिखाया की अब ये भी टीम तैयार है बड़े बड़े मैचेस के लिए इस साल में पाकिस्तान और इंग्लैंड ने जगह बने थी जहा पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 137 रन बनाये जिसका पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 5 विकेट से 19 वे. ओवर में बैन स्टोक कि अर्ध सतक कि पारी की बदौलत ये वर्ल्ड कप जीत लिया और 2022 वर्ल्ड कप चैम्पियन बन गई |
इसे भी पड़े :
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है