8-8 छक्को से तूफानी शतक लगाया LSG का नया कप्तान आया आईपीएल रिटेंशन से पहले हो गया बहुत बड़ा उलट फेर जी हां आईपीएल सीजन 18 से पहले सभी बड़े फैन्स को इन्तेजार है आईपीएल के मेगा ऑक्सन का, लेकिन अब इस मेगा ऑक्सन से पहले ही अब एक बहुत बड़ा उलटफेर होता हुआ नजर आ रहा है क्योकि LSG के कप्तान के एल राहुल को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है वही सभी का यही मानना है की LSG की टीम के एल राहुल का रिलीज कर देंगी या तो खुद के एल राहुल LSG की टीम बने नही रहने वाले है
आईपीएल रिटेंशन से पहले LSG को मिला नया कप्तान
अब ऐसे में यही माना जा रहा है की LSG की टीम को अब एक नया कप्तान मिल चूका है तो ऐसे में कौन है LSG की टीम का नया कप्तान और ऐसा क्या हुआ है जिससे LSG की टीम की पूरी टेंशन को दूर कर दिया गया है इसके पीछे का क्या है कारण आज के इस आर्टिकल के माध्यम से मे आपको बताता हू
इसे भी पड़े : हार्दिक पांड्या को लेकर कोच ने दिया बड़ा बयान
दरअसल साथ समन्दर पार खेली जा रही कैरिबियन प्रिमियल लीग में LSG के उप कप्तान रहे निकोलस पूरण ने शानदार खेल के साथ रिकॉर्ड को तोड़ने की झरी लगा दी है इसके बाद क्रिकेट के बड़े बड़े फैन्स ने ये कहा है की अब के एल राहुल के बाद निकोलस पूरण ही टीम के नए कप्तान देखने को मिलने वाले है और इनका ये सीजन के साथ साथ साल 2024 किसी एक सपने की तरह बीत रहा है कुछ इस तरह से देखिये
इसे भी पड़े : IPL 2025 के मेगा ऑक्सन में इन खिलाडियों को Retain करना चाहेगी KKR
रिटेंशन से पहले निकोलस पूरण की तूफानी फार्म
जैसा की निकोलस पूरण किसी एक कलेंडर इयर में सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने वाले बलेबाज बन चुके साईं एक साल में सबसे ज्यादा छक्के मारने का भी रिकोर्ड भी पहले अपने नाम किया है इस बिच दो बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड पर कब्ज़ा जमाने के बाद पूरण ने cpl में एक सेंचुरी भी मारी है आपको बताये की CPL में निकोलस पूरण ट्रिनबागो नाईट राइडर्स के लिए खेल रहे है और इस टीम की तरफ से खेलते हुए इस लीग के आखरी मैच में एक तूफानी शतक को भी थोक दिया है
अमेजन वरियार्ष के खिलाफ पूरण ने 101 रनों की पारी खेली मात्र 59 बॉल में पूरण ने 9 चौको के साथ साथ 8 छक्के मारे थे इस दौरान पूरण ने जो शतक को मारा है वो मात्र 57 रनों पर ही आया था ,आपको बताये की टी20 क्रिकेट में पूरण ने ये चौथा और cpl में तीसरा शतक मारा था अपने टी20 कैरियर में 364 वे मैच में 4 शतक के साथ साथ 47 अर्धशतक भी मारे है इसके साथ साथ 8 हजार से ज्यादा रन भी बनाये है |
मै 3 सालो से कंटेंट राइटिंग का काम कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है