आ चुकी है आईपीएल 2025 से पहले सभी रिटेंशन को लेकर नई अपडेट तो ये खबर का इन्तेजार सभी आईपीएल के फैन्स को था इसको लेकर अब आखिरकार वो घडी आ चुकी है जी हा 28 सितम्बर को शाम को हुई आईपीएल के गवर्निंग काउंसलिंग की मीटिंग में BCCI ने सभी रूल्स को फ़ाइनल किये है तो अब इसको लेकर क्या है नियम आज के इस आर्टिकल के माध्यम से जानते है
आईपीएल 2025 से पहले BCCI ने जारी किये 8 बड़े नियम
नियम 01.
पहला नियम ये है की आईपीएल की सभी बड़ी से बड़ी टीम को 6-6 प्लेयर को रिटेन करने का मौका मिल सकता है यानि की अब देखे तो सभी टीम अपने पुराने स्क्वाड में से कुल 6-6 खिलाडियों को ही रिटेन कर सकती है और इसके साथ साथ देखा जाये तो सभी टीमो को एक खुली छुट भी मिली है की अब या तो ये 6 खिलाडियों पर RTM कार्ड का यूज किया जाये या तो ये 6 खिलाडियो को डायरेक्ट रिटेन किया जाये
इसे भी पड़े : एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले है गेंदबाज
नियम 02.
दूसरा नियम ये कहता है की जो 6 खिलाडियों को रिटेन करने वाले है इसमें कम से कम 5 खिलाडी कैप्ड हो सकते है और इसके साथ साथ दो खिलाडी अनकैप्ड भी हो सकते है यानि की अब देखे तो इन 6 खिलाडियों में से 5 कैप्ड और 1 अनकैप्ड खिलाडी भी हो सकता है
नियम 03.
तीसरा नियम की बात करे तो ये बहुत ही ज्यादा अच्छा होने वाला है इस नियम में ये कहा गया है की जो भी खिलाडी आईपीएल खेलने वाला है उनको हर एक मैच की फीस मिलने वाली है इससे पहले ये नियम इंटरनेशनल मे ही देखा गया था लेकिन अब ये आईपीएल में भी लागु हो चूका है
इसे भी पड़े : IPL 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 10 खिलाड़ी कौनसे है
नियम 04.
चौथा नियम ये कहता है की इस बार आईपीएल 2025 में सभी 10 टीमो को 120 करोड़ का पर्श बैलेंस भी मिला है और इस बार आईपीएल 2025 में सभी टीम 120 करोड़ रूपए खर्च कर सकती है
नियम 05.
पांचवा नियम ये कहता है की सभी ओवरसीज़ खिलाडी यानि की विदेसी खिलाडियों को अपना नाम देना होंगा आईपीएल के मेगा ऑक्सन से पहले और अभी नाम नही दिया जाता है तो अगले साल होने वाले मिनी ऑक्सन में उसका नाम नही आने वाला है
नियम 06.
छतवा नियम कहता है कोई भी ओवरसीज़ खिलाड़ी अपना नाम देता है और उसे कोई टीम खरीदती है तो उसके बाद फिर से खेलने के पहले वो खिलाड़ी अपना नाम वापस लेता है तो फिर उसके बाद उस पर 2 साल का बैन लग सकता है फिर इसके बाद वो ऑक्सन में नही आ सकता है उसके साथ साथ आईपीएल भी नही खेल सकता है
नियम 07.
सातवा नियम खासतौर पर भारतीय खिलाडियों के लिए ही बनाया गया है जो भी भारतीय खिलाडी इंडिया की तरफ से इंटरनेशनल खेलता हो और उसके बाद वो खिलाडी 5 साल से नही खेल रहा हो. तो फिर ये कैप्ड नही बल्कि अनकैप्ड खिलाडी हो सकता है
नियम 08.
आठवा नियम कहता है की आईपीएल 2025 मे आप सभी को इम्पेक्ट प्लेयर का नियम देखने को मिल सकता है ,
तो दोस्तों ये थे कुछ 8 नियम जो आईपीएल 2025 के लिए bcci ने बनाये है मै उम्मीद करता हू की आपको ये जानकारी अच्छी लगी होंगी |
मै 3 सालो से कंटेंट राइटिंग का काम कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है