ऑस्ट्रेलिया में अलग समय पर होगा यहां पर अलग समय पर नजर आएगा तो इंडिया में बैठकर आप टीम इंडिया के जो मैचेस हैं ऑस्ट्रेलिया के साथ वो कहां पर देख सकते हैं किस वक्त पर देख सकते हैं क्या-क्या टाइमिंग है दरअसल जो पांचों टेस्ट है उनकी अलग-अलग टाइमिंग है इस रिपोर्ट में उसकी टाइमिंग के बारे में बताता हूं और साथ ही साथ आप कहां देख सकते हैं इसकी भी जानकारी देता हूं
22 नवंबर से शुरू होगी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी
तो जान लीजिए कि 22 नवंबर से यह मैच शुरू हो रहा है इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी शुरू हो रही है 22 नवंबर को इसका पहला मैच है 22 को पहला दिन 23 को दूसरा दिन 24 को तीसरा दिन 25 को चौथा दिन और 26 को पांचवा दिन यानी 22 से शुरू होकर 26 नवंबर तक ये टेस्ट मैच चलता हुआ नजर आएगा अगर पांच दिन गया तो हालांकि पर्थ का विकेट जैसा है माना यही जा रहा है कि भाई बहुत तेज विकेट है और यहां पर शायद तीन या चार दिन में ही मैच खत्म हो जाए और ऑस्ट्रेलिया यहां पर फेवरेट मानी जा रही है खैर वो अलग बात है
मैच टाइमिंग्स और टॉस जानकारी (FIRST SESSION)
आपको बता दें भारतीय समय के मुताबिक टॉस सुबह लगभग 7:20 पर होने जा रहा है यानी आपको जल्दी उठना पड़ेगा इस मैच को देखने के लिए इसके बाद पहला सेशन 7:50 से लेकर 9:50 तक होगा
मैच के सेशन्स का समय (SECOND SESSION)
इसके बाद दूसरा सेशन 10:30 बजे से लेकर 12:30 बजे तक दोपहर तक होगा और उसके बाद तीसरा सेशन 12:50 से लेकर 2:50 बजे या लगभग 3 बजे तक यह मैच चलेगा अगर पूरे 90 ओवर हो गए तो , नहीं तो 15-20 मिनट आगे पीछे कर लीजिए 3:15 या 3:30 बजे तक भी चल सकता है
कब-कहा देखें?
मैच सवा 3 बजे तक खत्म हो जाएगा, और आप 3:30 बजे तक फ्री हो जाएंगे। समय भारतीय दर्शकों की सुविधा के लिए तय किया गया है ताकि सभी दर्शक पूरी सीरीज का आनंद ले सकें।
- टीवी पर लाइव देखने के लिए: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर सभी मैच उपलब्ध होंगे।
- डिजिटली देखने के लिए: Disney Plus Hotstar एप्लिकेशन पर मोबाइल या लैपटॉप से मैच देख सकते हैं।
इंडिया के लिए मुश्किलें और उम्मीदें
तो अब देखते हैं कि भाई क्या होता है इस बार क्या इंडिया ऑस्ट्रेलिया में एक बार फिर से बीजीटी जीत पाती है क्योंकि लगातार बीती दो बार से तो इंडिया ऐसा कर रही है एक नामुमकिन को मुमकिन करके दिखा रही है लेकिन क्या लगातार तीसरी बार ऐसा हो पाएगा चांसेस मुश्किल लग रहे हैं और पहले टेस्ट में तो वैसे भी इंडिया के लिए और बुरी खबर यह है कि कप्तान रोहित शर्मा भी नहीं है क्योंकि उनको बेटा हुआ है तो वो अभी अपने परिवार के साथ हैं
उसके बाद अगली खबर यह कि शुभमन गिल चोटिल हो गए हैं तो व भी पर्थ टेस्ट की प्लेइंग 11 से बाहर है अब ऐसे में अन एक्सपीरियंस्ड प्लेइंग 11 खेलती हुई नजर आएगी तो मुझे तो थोड़ा सा डर लग रहा है कि भाई पहले टेस्ट में इंडिया कमजोर है अगर हार होती है तो फिर यहां से आप वापसी तो मुश्किल है फिर चार एक तो आप नहीं कर पाएंगे और चार एक जरूरी है अगर इंडिया को अपने बलबूते डब्लूटीसी के फाइनल तक पहुंचना है
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है