T20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड की खूंखार टीम का ऐलान, टीम में आए 4 युवा तूफानी

T20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड की टीम का ऐलान हो चूका है केन विलियमसन को ही न्यूजीलैंड की कमान शोपी गई है जी हां वही केन विलियमसन जिन्होंने 2019 में 50 ओवर के वनडे वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में पहुचाया था साथ ही साथ हर अच्छे टुर्नामेंट में यानी की बड़े आईसीसी टुर्नामेंट में उनकी कप्तानी में न्यूजीलैंड ने शानदार परफोर्मेंस किया है ये वही न्यूजीलैंड की टीम है जिसको केन विलियमसन ने अपनी कप्तानी में टेस्ट का वर्ल्ड कप भी जिताया था

T20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड की खूंखार टीम का ऐलान

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2021 में इंडिया को हरा कर जीती थी तो केन विलियमसन ने किन किन खिलाडियों को मौका दिया है कौन से वो 15 खिलाड़ी है जिनको T20 वर्ल्ड कप खेलने का मौका मिलेगा ये सभी के बारे में हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताते है

T20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड की खूंखार टीम का ऐलान, टीम में आए 4 युवा तूफानी

ये रही न्यूजीलैंड की वर्ल्ड कप टीम

KEN WILLIAMSONMITCHELL
ALLEN NEESHAM
BOULTPHILLIPS
BRACEWELLRACHIN
CHAPMANSANTNER
CONWAYSODHI
FERGUSONSOUTHEE
HENRY

इसे भी पड़े : T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत के ये 15 खिलाडी हो सकते है घोषित

सीनियर्स खिलाड़ी

बड़ी बात तो ये है की इनमे से कई खिलाड़ी अभी आईपीएल में खेल रहे है यानिकी केन विलियमसन ने ऐसी टीम बनायीं है जिसमे युवाओ का भी जोश है साथ ही साथ सीनियर का भी एक्सपिरियन है खुद कप्तान बहुत सीनियर हो गए है ट्रेंट बोल्ट भी सीनियर हो चुके है लौकी फ़र्गुसन भी सीनियर है सोढ़ी ,साउदी भी सीनियर हो चुके है

युवा जौश

वही इस टीम में युवा जौश भी भरा गया है जैसे की फिन एलन ,मार्क चैप ,जिमी निसम ,ग्लेन फिलिप्स ,रचिन्द्र रविन्द्र ये वो खिलाड़ी है जिन्होंने 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में भी बहुत शानदार परफ़ॉर्मेंस किया था और अब इन्हें न्यूजीलैंड की टीम ने शामिल किया है

T20 वर्ल्ड कप कहा होंगा

आपको बतादे T20 वर्ल्ड कप अमेरिका और वेस्ट इंडीज में जून के महीने में होना है 28 मई तक आईपीएल चलेगा उसके बाद सभी खिलाड़ी फ्री हो जायेगे और अपनी अपनी टीम के साथ जुड़ जायेगे ऐसे मे अब ये भी देखना दिलचस्प होंगा की टीम इंडिया का ऐलान कब तक होंगा यही सुने में आ रहा है की एक से दो दिन में टीम इंडिया का ऐलान हो जायेगा |

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment