IPL 2025 के लिए PBKS इन बड़े प्लेयर को करेगी Retain, साथ ही PBKS RTM कार्ड का इस्तेमाल करेंगी

तो दोस्तों आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन होना है और इस बार तो retain के नियम भी बदल चुके है 4 खिलाडियों को ही retain कर सकती है और इस बार तो इसको बढाने के लिए एक बार 3 खिलाडियों को ही retain कर सकती है माना जाये तो इस बार सभी टीम के पास RTM कार्ड इस्तेमाल करने का ओक्सन होंगा उसके से एक खिलाड़ी को खरीद सकती है

तो इसी सब को देखते हुए आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है पंजाब किंग्स की टीम के बार में की वो किस खिलाड़ी को retain करने वाली है

IPL 2025 के लिए PBKS इन बड़े प्लेयर को करेगी Retain

सबसे पहले में है सैम करण जिसने आईपीएल 2024 में शिखर धवन के इंजर्ड होने में फ्रेंचाइजी ने सैम करण को टीम की कमान शोपी थी हालाकि उनकी कप्तानी में पंजाब की टीम परफ़ॉर्मेंस में फेल रही थी लेकिन वही सिर्फ सैम करण के परफोर्मेस में नजर डाले तो वह बहुत शानदार रहा था

दुसरे retaind खिलाड़ी है जितेश शर्मा पंजाब की तरफ से खेल रहे जितेश शर्मा पंजाब के अहेम विकेटकीपर बल्लेबाज है लेकिन पिछले साल 2024 आईपीएल में उतना कमाल तो नही दिखा पाए थे लेकिन 2 साल पहले बहुत अच्छा किया था दमदार बल्लेबाजी के प्रदर्सन से उन्हें टीम इंडिया में भी जगह मिली थी

इसे भी पड़े : IPL 2025: मुंबई इंडियंस की रिटेंशन लिस्ट सामने आई, तो वही 4 खिलाडियों जगह पक्की

आईपीएल 2025 के लिए PBKS इन बड़े प्लेयर को करेगी Retain, साथ ही पंजाब किंग्स RTM कार्ड का इस्तेमाल करेंगी

तीसरे खिलाड़ी है अर्शदीप सिंह ये खिलाड़ी ना सिर्फ पंजाब के बलके टीम इंडिया के भी तेज गेंदबाज बन चुके है लगातार 2 T20 वर्ल्ड कप भी खेल चुके है और ये सब हुआ है आईपीएल के शानदार प्रदर्शन से और अर्शदीप 2019 से पंजाब की टीम से ही आईपीएल खेल रहे है वही इनकी आईपीएल 2024 देखे तो इन्होने 14 मैचो में 19 विकेट भी लिए थे तो अब तो इनका भी RETAIND होना तय है ,तो अब ये 3 खिलाड़ी तो पंजाब के RETAIND खिलाड़ी होंगे

पंजाब किंग्स के खिलाडियों की रिलीज लिस्ट

शिखर धवनविश्वनाथ प्रताप
जानी बेरिस्टो आशुतोष शर्मा
प्रव सिमरन सिंहतन त्याग राजन
लियाम लिविंगस्टन अथर्व ताडे
राली रूसो ऋषि धवन
हरप्रीत भाटिया सिकंदर रजा
शशांक सिंह शिवम सिंह
क्रश बॉक्स प्रिंस चौधरी
हरप्रीत बरार कर्गिसो रबाडा
नाथन एलिस राहुल चहल
विद्वत बप्पा

पंजाब किंग्स RTM कार्ड का इस्तेमाल किस खिलाड़ी पर

तो अब आपको ये भी बता देते है की पंजाब किंग्स RTM कार्ड का इस्तेमाल किस खिलाड़ी में करने वाली है तो वो खिलाड़ी होंगे शशांक सिंह आईपीएल 2024 में बैटिंग लाईनप में सिर्फ शशांक सिंह ही थे जो एक जबरदस्त फोम में दिख रहे थे बाकि सब तो आउट ऑफ फॉर्म थे शशांक ने ही सबसे ज्यादा 354 रन बनाये थे और एक गेम चेंजर की भूमिका भी निभाई थी तो हो सकता है की पंजाब किंग्स इस खिलाड़ी पर RTM कार्ड का इस्तेमाल कर सकती है |

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment