बाबर.. शाहीन और रिजवान पर PCB ने लगाया बैन, आखिर क्या है वजह जिसने पूरी दुनिया को चौकाया, यहाँ जानिए

By BhumendraBisen

Published on:

बाबर.. शाहीन और रिजवान पर PCB ने लगाया बैन, आखिर क्या है वजह जिसने पूरी दुनिया को चौकाया, यहाँ जानिए
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

बाबर आजम, शाहीन शाह अफरीदी और मोहम्मद रिजवान पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानिकी PCB ने एक बहुत बड़ा फैसला सुना दिया है इस तीनो को क्रिकेट खेलने से रोक दिया गया है एक तरीके से देखा जाये तो बैन लगा दिया है और अब जो इनकी सारी फरमाईश जो थी उसको भी ठुकरा दिया गया है जी हां अब पाकिस्तान में कुछ भी ठीक नही चल रहा है अब चाहे वो वर्ल्ड कप में एक बुरी हार हो या और भी कुछ हो, अब इसमें पाकिस्तान के खिलाडीयों को NOC देने के लिए भी मना किया है अब इसके पीछे की जो वजह है उसको जानकर हर कोई हैरान हो चूका है

बाबर.. शाहीन और रिजवान पर PCB ने लगाया बैन, पर क्यों लगा तीनो पर बैन ?

बाबर आजम ,शाहीन शाह अफरीदी और मोहम्मद रिजवान की जो मुस्किले बड़ी है क्योकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने noc देने से इंकार कर दिया है क्योकि इन तीनो को ग्लोबल टी20 में कनाडा लीग के लिए खेलने की इजाजत नहीं दी है लेकिन जब इन्होने अपने बोर्ड्स से मांगी NOC थी तो उन्होंने इस डिमांड को ख़ारिज कर दिया था

इसे भी पड़े : विराट कोहली बने नंबर one सेलिब्रिटी ब्रैंड वैल्यू के तोड़ दिए अब सारे रिकॉर्ड

बाबर.. शाहीन और रिजवान पर PCB ने लगाया बैन, आखिर क्या है वजह जिसने पूरी दुनिया को चौकाया, यहाँ जानिए

वही अब PCB ने तीनो को NOC देने से कर दिया है मना, इसके साथ साथ ही नसीम शाह को भी द हंड्रेड के लिए मना किया था ,क्योकि अब pcb का भी यही कहना है की इंटरनेशनल सेड्युल जो है पाकिस्तान का वो आने वाले 8 से 9 महीने कही ज्यादा बीजी है इसमें चैम्पियन ट्रॉफी भी होनी है इसलिए हम अपने उन खिलाडियों को परमिशन नही देंगे जो की तीनो ही फार्मेट खेलते हो इसमें बाबर आजम ,शाहीन शाह अफरीदी और मोहम्मद रिजवान जैसे खिलाड़ी शामिल है

इसे भी पड़े : T20 सीरीज के लिए श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम की playing11 हुई घोषित

PCB की सफाई में एक बयान आया है :

PCB को अन्य खिलाडियों के अलावा बाबर आजम ,शाहीन शाह अफरीदी और मोहम्मद रिजवान से ग्लोबल टी20 इवेंट के लिए NOC अनुरोध प्राप्त हुए थे अगस्त 2024 से मार्च 2025 के दौरान पाकिस्तान के बीजी सेड्युल को ध्यान में रखते हुए तीनो खिलाडियों के साथ साथ चयन समिति के साथ परमश के बाद उनके अनुरोधो को अस्वीकार करने का फैसला लिया गया है तीन खिलाड़ी सभी फार्मेट में पाकिस्तान के लिए खेलते है और अगले 8 महीनों के दौरान इन खिलाडियों की ज़रूरत रहेगी

पाकिस्तान क्रिकेट और खिलाडियों के सवोतम हित में यही है कि वे कनाडा में होने वाले आगामी टुर्नामेंट को अब छोड़ दे ताकि वे सत्र के लिए अपनी अच्छी मानसिक और शारीरिक स्थिति में रहे ,जिसकी शुरुआत बांग्लादेश के साथ दो टेस्ट मैचो की सीरीज से होंगी ,तो अब जैसा की आप सभी ने देखा भी है की PCB ने उन खिलाडियों को मना किया है जो हर फार्मेट को खेलते है और ये तीन खिलाड़ी बाबर आजम ,शाहीन शाह अफरीदी और मोहम्मद रिजवान तीनो ही फार्मेट खेलते है |

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment