1st t20 की playing 11 हुई तय नए कप्तान के साथ साथ बनी एक नई टीम इंडिया कुछ इस तरह है जानिए

By BhumendraBisen

Updated on:

1st t20 की playing 11 हुई तय नए कप्तान के साथ साथ बनी एक नई टीम इंडिया कुछ इस तरह है जानिए
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

टीम इंडिया का नया कप्तान बनी एक नई टीम इंडिया तो अब टी20 वर्ल्ड कप जितने के बाद अब बारी है जिम्बाम्बे के खिलाफ 5 टी20 सीरीज जितने की जिसके लिए अब टीम इंडिया भी जिम्बाम्बे पहुच चुकी है और वही पर ये टी20 के 5 मुकाबले खेले जायेगे वही कप्तानी करेगे युवा शुभमन गिल लेकिन अब पहले टी20 की playing 11 क्या हो सकती है क्योकि अब इस टीम में कई सारे युवा खिलाडियों को मौका भी दिया गया है वही ये भी माना जारा है की पहले 4 खिलाड़ी डब्यू भी कर सकते है

इस टीम इंडिया में सीनियर खिलाड़ी कोई भी नही है तो वही हालही में जो टी20 वर्ल्ड कप हुआ था उसमे जो खिलाड़ी थे वो भी इस टीम में नही है कुछ खिलाड़ी है लेकिन अभी तक वो भी जिम्बाम्बे नही पहुचे है तो अब ऐसे में युवा खिलाड़ी है तो युवा टीम भी इस टी20 सीरीज में उतरने वाली है

इसे भी पड़े : IND vs ZIM सीरीज: अचानक BCCI ने बदल दी पूरी टीम, 3 बड़े खिलाडी हुए बाहर तो 3 हुए शामिल

जिम्बाम्बे दौरे पे टीम इंडिया के मैच :

पहला मुकाबला जो होने वाला है वो 6 जुलाई को खेला जायेगा ,दूसरा मुकाबला 7 जुलाई को होंगा जोकि भारतीय समय अनुसार 4:30 बजे शाम को होंगा ,तीसरा मुकाबला वो 10 जुलाई को होने वाला है जोकि शाम 4:30 बजे होंगा ,चौथा और पांचवा मुकाबला 13 और 14 जुलाई को होंगा जोकि शाम को 4:30 बजे देखने को मिलने वाला है |

1st टी20 सीरीज की playing 11 कुछ इस तरह है :

super 8 fixtures Copy
शुभमन गिल (कप्तान)वाशिंगटन सुन्दर
अभिषेक शर्मारवि बिश्नोई
साईं सुधर्सन खलील अहमद
रियान परागआवेश खान
जितेश शर्मा हर्षित रना
रिंकू सिंह

किसका होगा डेब्यू ?

अभिषेक शर्मारियान पराग
साईं सुधर्सनहर्षित रना

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment