दोस्तों जैसा कि आप सभी लोग को पता होगा इस बार का मेगा ऑक्शन काफी बड़ा मेगा ऑक्शन माना जा रहा है, कई स्टार भारतीय खिलाड़ी तो मौजूद हैं ही, और साथ ही हम देखें तो कई विदेशी खिलाड़ी भी मौजूद हैं। ऐसे में कहीं ना कहीं देखें तो Mitchell starc का रिकॉर्ड भी इस मेगा ऑक्शन में टूट सकता है और इस बीच हम देखें तो कई ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाड़ी तो मौजूद होंगे ही।
पंजाब की नजर न्यूजीलैंड के इन दो स्टार खिलाड़ियों पर रहेगी
बात करेंगे उन दो न्यूजीलैंड खिलाड़ियों के बारे में जिनके ऊपर सबकी निगाहें होंगी। जी हां दोस्तों उन खिलाड़ियों के पीछे पंजाब की टीम जाएगी और उन दोनों में से किसी एक को तो खरीदना ही चाहेगी मेगा ऑक्शन में। और कहीं ना कहीं दोनों ही खिलाड़ी भारतीय कंडीशन में अच्छा कर सकते हैं।
वह न्यूजीलैंड के दो नये खिलाड़ी कौन हैं?
न्यूजीलैंड के दो खिलाड़ी हैं जो कि डेवोन कॉनवे और रचिन रविंद्र, इन्हीं के बारे में बात कर रहा था। और ये दो खिलाड़ी ऐसे हैं जिनका बिकना तय नजर आ रहा है। हालांकि देखिए न्यूजीलैंड की ओर से और भी खिलाड़ी हैं केन विलियमसन, टीम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, विलियम रोकी, एडम मिल्नी, मिचल सटनर—but यार देवेंद्र कनवे और रचिन रविंद्र की बात अलग है, क्यों कि दोनों ही खिलाड़ी भारतीय कंडीशन में अच्छा करना जानते हैं और अब तक अच्छा किया भी है।
डेवोन कॉनवे की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अब तक बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है। 2024 का IPL चोट के चलते मिस कर दिए थे, लेकिन कहीं ना कहीं देखिए तो देवें कनवे भारतीय कंडीशन में अच्छा कर सकते हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि स्पिन को बहुत अच्छा खेलते हैं और अगर जो विदेशी खिलाड़ी तेज गेंदबाजों के साथ-साथ स्पिन को भी अच्छा खेलने लगे तो आईपीएल में कहीं ना कहीं उस टीम की चांदी हो जाती है।
चेन्नई सुपर किंग्स को एक ऐसा बल्लेबाज मिला था देवें कनवे के रूप में, जो स्पिन को भी अटैक करता था मिडल ओवर्स में। और कहीं ना कहीं देखिए तो देवें कनवे के पीछे भी टीमें जा सकती हैं।
जोफ्र आर्चर और कैमरन ग्रीन को लेकर अपडेट
जोफ्र आर्चर और कैमरन ग्रीन को लेकर अपडेट आ रही है कि इन दोनों खिलाड़ियों के ऊपर मेगा ऑक्शन में बोली नहीं लगेगी। क्यों नहीं लगेगी? तो देखिए, सीधी सी बात है, मेगा ऑक्शन के पहले सभी खिलाड़ियों को अपना नाम रजिस्टर करवाना पड़ता है और फिर उसके बाद उनका बेस प्राइस सिलेक्ट किया जाता है।
हालांकि यहां पर अपडेट निकल कर आ रही है कि दोनों ही खिलाड़ियों ने अपना बेस प्राइस ज्यादा रखा था, जिस वजह से इनको बर्खास्त कर दिया गया है। यानी कि इनको मेगा ऑक्शन में नहीं रखा गया है और अब जाहिर सी बात है मेगा ऑक्शन में नहीं हैं तो इनके ऊपर बोली नहीं लगेगी। हालांकि अभी तक ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन फिलहाल इतनी अपडेट निकल कर आ रही है। बाकी, चलिए आगे बढ़ते हैं, बात करते हैं पंजाब टीम के बारे में क्योंकि ये तो आईएल से जुड़ी अपडेट्स थी और भी अपडेट मैं आप सभी लोगों को देता रहूंगा।
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है