राहुल द्रविंड ने करोडो का ऑफर है ठुकराया नई टीम को गले लगाया अब इस टीम के बनने वाले है कोच जी हां टीम इंडिया को अपनी कोचिंग में टी20 वर्ल्ड कप जिताने वाले और एक दो नही बलकि तीन तीन ICC इवेंट के फ़ाइनल तक पहुचने वाले राहुल द्रविंड ने अपने करियर को लेकर एक बहुत बड़ा फैसला लिया है ये फैसला ऐसा भी है की टीम इंडिया के साथ साथ भारत के तमाम फैंस को थोडा बहुत चौका भी सकता है
लेकिन शायद इस फैसले को जानकर कई सारे क्रिकेट फैंस को खुशी भी हो सकती है क्योकि अब राहुल द्रविंड ने अपने करियर को लेकर एक बहुत बड़ा फैसला लिया है तो आखिरकार क्या है अपने करियर को लेकर ये बड़ा फैसला आज के इस आर्टिकल में मै आपको पूरी बात बताता हू
राहुल द्रविड़ ने करोड़ों का ऑफर ठुकराया तो वहीं नई टीम को गले लगाया
दरसल कुछ समय पहले ये खबर आई थी की राहुल द्रविंड को इंगलैंड टीम की तरफ से वाइट् बॉल क्रिकेट का नया हैड कोच भी बनाया जा सकता है और इसको ही लेकर इंगलिश क्रिकेट बोर्ड भी राहुल द्रविंड को अप्रोच करने जा रहा है और इसी को लेकर भी तजा अपडेट आ चुकी है और ये तजा अपडेट कुछ इस तरह से भी है
read more : IPL 2025 के मेगा ऑक्सन से पहले ही RCB ने Retain किये यह 5 प्लेयर, यहाँ जानिए
राहुल द्रविंड का करियर पर बड़ा फैसला :
राहुल द्रविंड ने कहा है की टीम इंडिया के बाद किसी भी विदेशी टीम के कोच नही बनने वाले है और उन्होंने ये बात भी साफ कर दी है की वो फिलहाल इंटरनेशनल टीम की जिम्मेदारी नही लेंगे करीब तीन साल बाद टीम इंडिया का कोच रहने के बाद राहुल द्रविंड अपने परिवार के साथ जिम्मेदारी को निभाना चाहते है ,और ये अपने परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय को भी बिताना चाहते है और ये बात भी है की कोच बनने के लिए ECB मुह मांगी फ़ीस का आफर देगा तो भी वो अपना फैसला नही ही बोलने वाले है
राहुल द्रविंड को लेकर भी एक अपडेट ये भी आ रहा है की आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की टीम के साथ हैड कोच या तो मेंटोर के रूप में भी दिख सकते है RR की टीम के साथ जुड़ने की एक और बड़ी खबर ये भी है की राहुल बतौर कप्तान RR की टीम के साथ भी खेल चुके है |
read more : सूर्या ने कहा मुझे नहीं इस खिलाड़ी को बनाओ कप्तान, सेलेक्टर्स के सामने लगाई गुहार
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है