Rangiri Dambulla International Stadium Pitch Report in Hindi | रंगिरी दांबुला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट

दोस्तों वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम 3 टी20 मैचो की सीरिज के बाद और उसके बाद तीन वनडे सीरिज खेलने के बाद श्रीलंका के दौरे पर है 13 से 26 oct तक ये सीरिज दोनों ही टीम खेलने वाली है जिसका पहला टी20 मैच 13 oct को दूसरा टी20 15 oct को तो वही तीसरा टी20 मैच 17 oct को होने वाला है तो ऐसे में ये सभी मुकाबले होने वाले है रंगिरी दांबुला के स्टेडियम में, तो आज के इस आर्टिकल में इस मैदान की पिच रिपोर्ट के बारे में बताने वाला हू

Rangiri Dambulla International Stadium Pitch Report in Hindi

गीरी दांबुला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट की बात करे तो यहाँ पर हमे बैटिंग पिच देखने को मिलती है हालाकि यहाँ पर गेंदबाजो को थोड़ी बहुत मद्दत भी मिलती है लेकिन ओवरआल यहाँ पर अच्छी बैटिंग पिच देखने को मिलती है जिसके वजह से यहाँ पर स्कोर काफी देखने को मिलता है फैन्स बल्लेबाज से बाउडरी के रूप में देर सारे रन की उम्मीद है स्पिनर नि कुछ विकेट निकल सकते है अभी तक यह पर दो मैच हुए है जिसमे बल्लेबाजो की चंदी देखने को मिली है

इस मैदान पर अभी तक तीन ही टी20 मैच देखने को मिला है जिसमे पहले बैटिंग करने वाली टीम ने तीनो ही मैच को अपने नाम किया है एवरेज स्कोर देखे तो यहाँ पर 1ST इनिंग का एवरेज स्कोर 143 रनों का देखने को मिला है वही पर हाईएस्ट स्कोर अफगानिस्तान की टीम ने 209/5 का देखने मिला है तो वही लोवेस्ट स्कोर अफगानिस्तान की ही टीम ने 115/10 का देखने को मिला है

इसे भी पड़े : आईपीएल 2025 रिटेंशन की लिस्ट जारी होने के बाद अब कौन बनेगा पंजाब किंग्स का कप्तान

Rangiri Dambulla International Stadium Pitch Report in Hindi | रंगीरी दांबुला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट

Rangiri Dambulla International Stadium weather रिपोर्ट

17 oct को इस मैदान में मौसम का हाल देखे तो इस मैच में बारिश का हाल देखने को मिल सकता है तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आस पास भी हो सकता है यह पर हवा 23km/h की रफ़्तार देखने को मिल सकती है ह्यूमिडिटी 73 % तक देखने को मिल सकती है

हेड टू हेड

मैच श्रीलंका विन वेस्टइंडीज विन
17 09 08

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment