आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अपना-अपना स्क्वाड काफी ज्यादा मजबूत बना लिया। दोनों टीमों के बीच हमेशा से आईपीएल इतिहास में कांटे का टक्कर देखने को मिला है।
आज हम आपको दोनों टीमों के प्लेइंग 11 का हेड टू हेड कंपैरिजन बताएंगे और यह भी बताएंगे कि आईपीएल 2025 में जब दोनों टीमें भिड़ेंगी, तो कौन सी टीम जीतेगी।
CSK और RCB के टॉप ऑर्डर
आरसीबी के टॉप ऑर्डर में ओपनिंग करेंगे विराट कोहली के साथ फिल साल्ट और तीसरे नंबर पर रजत पाटीदार, दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स के टॉप ऑर्डर में ओपनिंग करेंगे ऋतुराज गायकवाड के साथ डेवोन कॉनवे। टॉप ऑर्डर की तुलना करें तो आरसीबी का टॉप ऑर्डर चेन्नई के मुकाबले थोड़ा मजबूत है, इसके पीछे वजह है विराट कोहली, फिल सॉल्ट, और सिक्स हिटिंग मशीन रजत पाटीदार। चेन्नई के टॉप ऑर्डर में ऋतुराज और डेवोन अच्छे खिलाड़ी हैं, लेकिन राहुल त्रिपाठी का फॉर्म थोड़ा कमजोर है।
विन्निंग पॉइंट्स:
- आरसीबी: 55
- सीएसके: 45
लोअर ऑर्डर का हेड टू हेड कंपैरिजन
टीम | 8 वें नंबर पर | 9 वें नंबर पर | 10 वें नंबर पर | 11वें नंबर पर | विशेषता |
---|---|---|---|---|---|
आरसीबी | भुवनेश्वर कुमार | सुया शर्मा | यश दयाल | जोश हेजलवुड | चेन्नई के मुकाबले लोअर ऑर्डर कमजोर |
चेन्नई सुपर किंग्स | एमएस धोनी | आर अश्विन | मथिस पथिराना | नूर अहमद | धोनी का अनुभव और अश्विन की गेंदबाजी |
पॉइंट्स:
- आरसीबी: 45
- सीएसके: 55
चेन्नई का लोअर ऑर्डर आरसीबी से ज्यादा मजबूत है। एमएस धोनी का अनुभव और अश्विन की गेंदबाजी का कोई मुकाबला नहीं है।
चेपॉक के टर्निंग ट्रैक पर चेन्नई की टीम भारी पड़ेगी। वहीं, चिन्नास्वामी के फ्लैट विकेट पर आरसीबी के बड़े हिटर चेन्नई पर भारी पड़ सकते हैं। आपके हिसाब से कौन सी टीम जीतेगी?
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है