दोस्तों आईपीएल 2025 का प्लेयर्स रिटेंशन काफी ज्यादा नजदीक आ चूका है अब ऐसे में आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम बात करने वाले है आईपीएल 2025 के सभी 10 टीमो के कन्फर्म रिटेन प्लेयर्स के बारे में मै आपको बताने वाला हू और इया आर्टिकल में मै आपको उन्ही प्लेयर्स का नाम बताने वाला हू जो अपनी अपनी टीम की तरफ से रिटेन होने वाले है
IPL 2025 को लेकर सभी 10 टीमो की रिटेन प्लेयर्स लिस्ट हुई जारी
01. SRH
इस लिस्ट में पहली टीम है SRH की टीम सबसे पहले पैट कमिंस को पहले रिटेन करने वाली है उसके बाद नाम आता है हेनरी क्लासेन और अभिषेक शर्मा का भी नाम आता है तो ऐसे में इन तीन खिलाडियों को SRH की टीम रिटेन करने वाली है
इसे भी पड़े : BCCI ने जारी किया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
02. GT
इस लिस्ट में दूसरी टीम है GT की टीम सबसे पहले शुभमन गिल को पहले रिटेन करने वाली है उसके बाद नाम आता है रशीद खान और मोहम्मद शमी का भी नाम आता है तो ऐसे में इन तीन खिलाडियों को GT की टीम रिटेन करने वाली है
03. RR
इस लिस्ट में तीसरी टीम है RR की टीम सबसे पहले संजू सैमसन को पहले रिटेन करने वाली है उसके बाद नाम आता है यसस्वी जायसवाल और रियान पराग का भी नाम आता है तो ऐसे में इन तीन खिलाडियों को RR की टीम रिटेन करने वाली है
04. KKR
इस लिस्ट में चौथी टीम है KKR की टीम सबसे पहले आंद्रे रसाल को पहले रिटेन करने वाली है उसके बाद नाम आता है सुनील नारायण को ये टीम रिटेन करने वाली है वैसे तो 5 खिलाडियों को रिटेन करने वाली है लेकिन अभी ये 2 नाम कन्फर्म है तो ऐसे में इन दो खिलाडियों को KKR की टीम रिटेन करने वाली है
05. RCB
इस लिस्ट में 5 वी टीम है RCB की टीम सबसे पहले विराट कोहली को पहले रिटेन करने वाली है तो ऐसे में अभी ये एक ही खिलाडी का नाम सामने आया है जिनको RCB की टीम रिटेन करने वाली है
06. CSK
इसके बाद 6 वी टीम है CSK की है जिसमे रिटेंशन को देखे तो MS धोनी खेलना चाहे तो ये टीम उनको रिटेन करने वाली है इसके साथ साथ ऋतुराज गायकवाड और रविन्द्र जडेजा के साथ मथिसा पथिराना को भी ये टीम रिटेन करने वाली है
07. MI
इस लिस्ट में 7 वी टीम है MI की टीम सबसे पहले हार्दिक पंड्या को पहले रिटेन करने वाली है उसके बाद सूर्यकुमार यादव ,जसप्रीत बुमराह को ये टीम रिटेन करने वाली है तो ऐसे में अभी ये तीन ही खिलाडी का नाम सामने आया है जिनको MI की टीम रिटेन करने वाली है
08. LSG
इसके बाद 8 वी टीम है LSG की है जिसमे रिटेंशन को देखे तो निकोलाश पूरण को रिटेन करने वाली है
09. PBKS
इसके बाद बात करे तो 9 वी टीम है PBKS की तो ये टीम अर्श दीप सिंह को ही कन्फर्म रिटेन करने वाली है
10. DC
इसके बाद 10 वी टीम है जो की इनकी टीम की तरफ से ये अपडेट आया है की ये अक्सर पटेल को कप्तान बनाने वाली है इसके साथ कुलदीप यादव को भी रिटेन करने वाली है
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है