आईपीएल 2025 से पहले सभी 10 टीमो की तरफ से रिटेन खिलाडियों की लिस्ट जारी हो चुकी है और अपनी अपनी टीमो की तरफ से रिटेन प्लेयर की लिस्ट भी जारी की है तो चलिए आज के आर्टिकल में हम आपको बताते है की कौन सी टीम अपने किस खिलाड़ी को रिटेन करने वाली है
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले ही सभी 10 टीमों की रिटेंशन लिस्ट सामने आई
टीम 01 (RCB)
RCB की टीम इस लिस्ट में पहले नंबर में आ रही है जहा पर 4 खिलाडियों को रिटेन करने वाली जिसमे नाम आ रहा है विराट कोहली ,मोहम्मद सिराज ,कैमरन ग्रीन और विल जैक्स का तो ऐसे में देखा जाये तो ग्लेन मैक्सवेल को rcb की टीम रिटेन प्लेयर की लिस्ट में नही रखी है
टीम 02 (KKR)
KKR की टीम इस लिस्ट में पहले नंबर में आ रही है जहा पर 4 खिलाडियों को रिटेन करने वाली जिसमे नाम आ रहा है सुनील नारायण ,श्रेयस अय्यर , आंद्रे रसल और वरुण चक्रवर्ती का KKR की टीम रिटेन प्लेयर की लिस्ट में ये चार खिलाड़ी है |
read more : सरफराज खान की कप्तानी में खेलेंगे SKY फैसला हुआ तय, यह एक बहुत बड़ी चौंकाने वाली खबर सामने आई
टीम 03 (DC)
DC की टीम इस लिस्ट में पहले नंबर में आ रही है जहा पर 4 खिलाडियों को रिटेन करने वाली जिसमे नाम आ रहा है ऋषभ पंत ,कुलदीप यादव ,अक्स़र पटेल और जैक फ्रसेर का तो DC की टीम रिटेन प्लेयर की लिस्ट में ये चार खिलाड़ी है |
टीम 04 (PBKS)
PBKS की टीम के रिटेन प्लेयर की बात करे तो इसमें नाम आ रहा है सैम कर्रण ,अर्शदीप सिंह ,शशंक शिंह और आशुतोष का नाम भी रिटेन प्लेयर में देखने को मिल रहा है
read more : IPL 2025 के मेगा ऑक्सन से पहले ही RCB ने Retain किये यह 5 प्लेयर, यहाँ जानिए
टीम 05 (RR)
राजस्थान रॉयल्स की टीम की बात करे तो इसमें नाम आ रहा है जोस बटलर ,संजू सैमसन ,यसस्वी जैसवाल और रियान पराग जैसे खिलाड़ी हमे RR में रिटेन होते हुए दिखने वाले है
टीम 06 (SRH)
SRH की टीम के रिटेन प्लेयर की बात करे तो इसमें नाम आ रहा है पैट कमिंस ,अभिषेक शर्मा ,ट्रेविस हैड और नितीश कुमार का नाम भी रिटेन प्लेयर में देखने को मिल रहा है
टीम 07 (CSK)
CSK की टीम के रिटेन प्लेयर की बात करे तो इसमें नाम आ रहा है ऋतुराज गायकवाड़ ,शिवम दुबे ,जड़ेजा और पथिराना का नाम भी रिटेन प्लेयर में देखने को मिल रहा है
टीम 08 (LSG)
LSG की टीम के रिटेन प्लेयर की बात करे तो इसमें नाम आ रहा है निकोलस पूरण ,मार्क्स स्टोइनिस, मयंक यादव और मोहसीन खान का नाम भी रिटेन प्लेयर में देखने को मिल रहा है
टीम 09 (GT)
GT की टीम के रिटेन प्लेयर की बात करे तो इसमें नाम आ रहा है शुभमन गिल ,साईं सुधर्सन ,मोहम्मद शमी और राशिद खान का नाम भी रिटेन प्लेयर में देखने को मिल रहा है
टीम 10 (MI)
मुंबई इंडियंस की टीम के रिटेन प्लेयर की बात करे तो इसमें नाम आ रहा है रोहित शर्मा , सूर्यकुमार यादव ,जसप्रीत बुमराह और तिलक वर्मा का नाम भी रिटेन प्लेयर में देखने को मिल रहा है |
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है