T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले ही रोहित और ऋषभ हुए चोटिल ,अब क्या होंगा 9 तारीख को जानिए

पहले ही मैच में कप्तान रोहित शर्मा और ऋषभ पंत हुए चोटिल जी हां जब इंडिया का मैच आयरलैंड के खिलाफ था तब रोहित और ऋषभ चोटिल हो गए थे अब ऐसे में तो T20 वर्ल्ड कप 2024 फस्ता हुआ दिख रहा है वो मुकाबला भले ही टीम इंडिया ने ही जीता हो लेकिन रोहित और ऋषभ चोटिल हो गए है ,अब सबसे बड़ी बात तो ये आ रही है की पाकिस्तान के खिलाफ 9 तारीख को होने वाले मैच में क्या होंगा

T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले ही रोहित और ऋषभ चोटिल

अब क्या 9 तारीख को पाकिस्तान के खिलाफ रोहित खेलेगे हाला की आयरलैंड के खिलाफ तो उतना बड़ा स्कोर नही था लेकीन जिस तरह रोहित को चोट लगने के बाद वो मैच से पवेलियन कि तरफ चले गए थे ,लेकिन अब पिच में सवाल उठ रहे है ICC में सवाल उठ रहे है की आप जिस पिच में खिला रहे हो वो क्या क्रिकट के लायक है भी या नही ,इस पिच में तो कुछ गेंदे ऐसे उछाली जैसे क्या ही बोले कुछ तो आयरलैंड की पारी में उछाली और कुछ तो इंडिया की परियो में उछली और ऐसी उछाली की भारतीय खिलाड़ी के दो बल्लेबाज बाज को चोट लग गई

इसे भी पड़े : ICC T20 WORLD CUP 2024 के लिए सभी 20 टीमो के कप्तान हुए घोषित जानिए पूरी खबर

पहले मैच में रोहित और ऋषभ चोटिल

2b376f8ea4264cbf13a5d0599cd62d021657425534 original

अब पूरी बात क्या है आइये समझते है तो 10 वे ओवर में मार्क अड़ेर ने घातक गेंदबाजी की थी और इस घातक गेंदबाजी का परिणाम ये निकला की रोहित शर्मा चोटिल हो गए ,जब उनकी गेंद आई तो रोहित में शर्ट मारने की कोशिश में उनके कंधे में जा लगाई जिसकी वजह से उन्हें चोट आ गई

भारत की पारी में 13 वा ओवर मैकार्थी डाल रहे थे बैकऑफ लेंथ बॉल को अतिरिक्त उछाल मिला और गेंद उनके सीने तक गई और उनको भी चोटिल कर गई ,अब जो है ये नसाऊ स्टेडियम की पिच पर सवाल उठ रहा है की ये जो आपने पिच बने है ये कौन सी पिच है इसमें क्रिकेट खिला रहे हो की क्या करे हो

वही अब आप भी समझ सकते है की 9 तारीख को होने वाले मैच में सामने पाकिस्तान की टीम है अब ऐसे में रोहित बतौर कप्तान ही उस समय मैच में नही खेलते दिखेगे तो आप ही सोचिये की क्या होंगा कधे में चोट लगना कोई मामूली बात नही है आप को भी पता है की क्रिकेट में हाथ का अच्छा होना कितना जरुरी है ,वही दूसरी तरफ हम देखे तो ऋषभ को भी छाती में चोट लगाई है

अब ऐसे में जब दो बड़े भारतीय खिलाड़ी को चोट लगाना और सामने 9 तारिक को पाकिस्तान के खिलाफ मैच है अब ऐसे में आप ही सोचिये की क्या ही होंगा ,अब हम उम्मीद तो कर सकते है की रोहित और ऋषभ जल्द अच्छे से फिट हो जाये और हम सब को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में खेलते नजर आयेगे

इंडिया VS आयरलैंड की मैच को देखे

918cb4e9af37fa7077eae837f50cc9171717570184740582 original

मैच की बात करे तो आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 96 रन बनाते हुए आल आउट हो गई थी लेकिन इसमें खिलाड़ी Delany ने 14 बॉल में 26 रन बनाये तो वही एक खिलाड़ी ने joshua little ने 13 बॉल में 14 रन बनाये थे तो वही 96 रन का पीछा करते हुए

इंडिया की टीम ने 12.2 ही ओवर में मात्र 2 विकेट गवाकर ही 97 रन बनाये थे जिसमे कप्तान रोहित शर्मा ने 37 बॉल में 52 रन बनाये थे तो ऋषभ पंत ने एक तरफ से 26 बॉल में 36 रन बनाये थे उसके बाद ये मुकाबला 8 विकेट से भारतीय टीम ने अपने नाम पर किया था |

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment