RR vs MI ड्रीम11 प्रेडिक्शन, 38th मैच, प्लेयिंग11, फैंटेसी क्रिकेट टिप्स, और पिच रिपोर्ट, ड्रीम11 टीम
RR vs MI Dream11 Prediction in Hindi
RR vs MI के बीच यह मैच 22 अप्रैल को Sawai Mansingh Stadium, Jaipur में खेला जायेगा यह आईपीएल का 38 वा मैच होगा, यह मैच श्याम 7:30 PM (IST) बजे खेला जायेगा आप इसे अपने मोबाइल में jio cinema ऐप पर बिलकुल फ्री देख सकते है
DC vs SRH मैच की जानकारी
मैच | Rajasthan Royals vs Mumbai Indians |
दिनांक | 22 अप्रैल 2024 |
समय | 7:30 PM (IST) |
स्टेडियम | Sawai Mansingh Stadium, Jaipur |
(RR vs MI) इस ग्राउंड की पिच रिपोर्ट
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है। ये विकेट तेज और स्पिन दोनों ही गेंदबाजों के लिए अनुकूल है। आईपीएल इतिहास में सिर्फ एक बार ही यहां 200 का आंकड़ा पार हो सका है। सवाई मानसिंह की बाउंड्री भी अन्य मैदानों के मुकाबले बड़ी हैं। टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले गेंदबाजी का विकल्प चुन सकती है।
इस मैच में मौसम कैसा रहेगा
मैच के दौरान जयपुर में बारिश होने की संभावना बहुत कम है। दिन के समय तापमान 34 डिग्री तक रह सकता है। वहीं, शाम के वक्त तापमान 24 डिग्री के आसपास रहेगा। हालांकि, प्लेयर्स को गर्मी में मैच खेलना पड़ेगा, वहीं मैच के दौरान काफी ह्यूमिडिटी भी रहेगी। लेकिन अच्छी बात ये है कि फैंस को पूरे 20 ओवर का मैच देखने को मिलेगा।
RR की संभावित playing 11
जोस बटलर, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट
MI की संभावित playing 11
रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नेहल वढेरा, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्जी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, आकाश मधवाल।
RR vs MI दोनों टीम के खिलाड़ियों के पिछले मैच के रिकॉर्ड
पिछले मैच में JOS BUTTLER ने 60 बाल में 178.33 के स्ट्राइक रेट से 107 रन बनाये
Yashasvi Jaiswal पिछले मैच में नही चले तो इस मैच में जरुर चल सकते है ये खिलाडी आपको रन से पॉइंट जरुर देगा
Riyan parag फ़िलहाल सभी मैच में 30 से 50 के बीच रन बना रहे है उससे ज्यादा भी बना रही है इनको भी ग्रैंड लीग में ले सकते है
SANJU Samson से बेस्ट पिक खिलाडी हो सकते है जो दोनों तरफ से पॉइंट दे सकते है इसके अलावा Rovman powell को भी ले सकते है
में हेड बेस्ट पिक हो सकते है इन्होने पिछले मैच में अच्छे रन बनाये थे ये भी सभी मैच में औसतन चल रहे है
Ishan Kishan और Tilak Varma पिक प्लेयर है इनको लेना ना भूले
बोलिंग में Jasprit Bumrah , Gerald Coetzee, Akash Madhwal , Shreyas gopal काफी अच्छे है
RR vs MI dream11 में टॉप खिलाडी
RR टॉप खिलाडी
- बैट्समेन : जोस बटलर, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन , रियान पराग, शिमरोन हेटमायर
- बॉलर : ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट
MI टॉप खिलाडी
- बैट्समेन : रोहित शर्मा, इशान किशन , तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, टिम डेविड
- बॉलर : मोहम्मद नबी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, आकाश मधवाल
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में स्कोर
आईपीएल 2024 में अब तक कुल 4 मैच यहां खेले जाने के साथ, इस स्टेडियम में खेले गए मैचों की संख्या 56 है। इस स्टेडियम में 36 मैच दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम द्वारा जीते गए हैं।
1st Inning में औसतन स्कोर – पहली पारी का औसत स्कोर इस मैदान पर 160 रन है |
2 Inning में औसतन स्कोर – जबकि दूसरी पारी का 162 रन है।
कुल मैच 56
पहले बल्लेबाजी करनी वाली टीम ने जीता 20
दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता 36
RR vs MI dream11 Team
RR vs MI dream11 Team
RR vs MI संभावित विजेता
RR इस मैच को जीत सकता है
DISCLAIMER : इसमें खेल में आर्थिक जोखिम संभव है इस गेम की लत भी लग सकती है कृपया अपनी जिम्मेदारी से खेले, आप अपने आर्थिक जोखिम के स्वम भागीदार होगे.
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है