आईपीएल से पहले BCCI ने रिटेंशन के नियमो को लागू किया था जिसमे से 6 खिलाड़ी डायरेक्ट रिटेन या तो RTM के जरिये टीम रिटेन कर सकती है इसमें कोई खिलाड़ी विदेशी हो या कोई अनकेप्ड इसको लेकर कोई 2 चुन सकते है लेकिन अब इस नियम को लेकर ही कुछ टीमो के बिच में घमासान शुरू हो चूका है कुछ फ्रेंचाइजी ने तो इस नियम के खिलाफ आपति भी जारी की है और इस नियम से काफी कुछ बिगड़ता हुआ नजर आ सकता है दरअसल क्या कुछ हुआ है मामला आज के इस आर्टिकल के माध्यम से मै आपको बताता हू
RTM को लेकर मचा बवाल
दरअसल RTM के इस नियम से फ्रेंचाइजी खुश नही है bcci को टीमो ने लेटर भी लिख दिया है RTM से खिलाड़ी की market वैल्यू स्थापित करना है एक उद्देश्य था लेकिन इस नियम से उद्देश्य की पूर्ति नही हो पा रही है
वही अब इस नियम के साथ bcci के साथ चर्चा हो सकती है क्योकि 31 OCT तक रिटेंशन की डेड लाइन दी गई है अब इसमें 6 खिलाडियों को रिटेन करना है या तो अब आप rtm से करे या तो आप पैसा देके करे
जिसमें भारतीय और विदेश कोई भी खिलाड़ी हो सकता है ,लेकिन जो ये rtm कार्ड है इसका रुल बहुत ही अलग तरह से किया गया है तो अब ऐसे में इस रिटेंशन का जो प्रोसेश देखे तो कुछ इस तरह का है
इसे भी पड़े : ICC ने घोषित किया टीम इंडिया की आने वाली 10 नई सीरीज का पूरा कार्यक्रम
रिटेंशन का क्या है नियम ?
पहला रिटेन | 18 करोड़ |
दूसरा रिटेन | 14 करोड़ |
तीसरा रिटेन | 11 करोड़ |
चौथा रिटेन | 18 करोड़ |
पांचवा रिटेन | 14 करोड़ |
अनकेप्ड रिटेन | 4 करोड़ |
क्या है नया RTM कार्ड ?
तो दरसल अब ये नया rtm कार्ड क्यों और किस तरह से आया है उसके बारे में मै आपको बताता हू तो ऑक्सन के दौरान एक x प्लेयर पर ब्रीडिंग की जा रही है तो अब माने की उस x खिलाड़ी को rcb की टीम ने 6 करोड़ की सबसे ऊँची बोली लगाई तो अब ऐसे में जो x की जो वर्तमान टीम है उससे पूछा जाता है की क्या आप अपने इस rtm कार्ड का यूज करना चाहते है तो अब वो करती है तो जिस भी टीम में rcb हो तो उसको फिर एक अंतिम बोली लगाने का मौका दिया जाता है |
इसे भी पड़े : इंडिया vs बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी20 सीरिज के लिए बदल गई दोनों की टीम पूरा कार्यक्रम
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है